50% गिरेगा Zomato का Share? Swiggy की लिस्टिंग के बीच क्यों आई ये खबर?
Zomato Share Price: Zomato Ltd के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म्स ने अलग-अलग राय दी है. कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस ₹260 है, और इसके आगे के प्रदर्शन को लेकर Morgan Stanley और Macquarie ने आउटलुक दिया है.
Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Ltd. के IPO के आने के बाद से ही इसकी कॉम्पटिटर Zomato के शेयरों पर नजरें हैं. स्विगी का वैल्युएशन वैसे भी जोमैटो से ज्यादा था. बुधवार को कंपनी की करीब 8% के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है. शेयर दोपहर 2 बजे के आसपास 444 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इस बीच Zomato के शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनियों की ओर से क्या राय आ रही है, ये भी दिलचस्प है.
Zomato Ltd के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म्स ने अलग-अलग राय दी है. कंपनी का मौजूदा शेयर प्राइस ₹260 है, और इसके आगे के प्रदर्शन को लेकर Morgan Stanley और Macquarie ने आउटलुक दिया है.
Morgan Stanley on Zomato Share
विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Zomato पर अपनी ‘ओवरवेट’ (Overweight) रेटिंग को बनाए रखा है और टारगेट प्राइस ₹278 से बढ़ाकर ₹355 कर दिया है, जोकि पिछली क्लोजिंग 260 के मुकाबले 36% का अपसाइड है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato की ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर Morgan Stanley को भरोसा है. Blinkit और Zomato के फूड डिलीवरी सेगमेंट को लॉन्ग-टर्म में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी का बिजनेस मॉडल तेजी से विस्तार कर रहा है, जो भविष्य में मुनाफा ला सकता है.
Macquarie on Zomate Share
दूसरी ओर, Macquarie ने Zomato पर ‘अंडरपरफॉर्म’ (Underperform) रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹130 तय किया है, जोकि पिछली क्लोजिंग 260 के मुकाबले करीब 50% की गिरावट है. ब्रोकरेज इतना सतर्क क्यों है? Macquarie के अनुसार, Zomato के फूड डिलीवरी और Blinkit क्विक कॉमर्स बिजनेस को लेकर काफी चुनौतियां बनी हुई हैं. इनका कहना है कि कंपनी को बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच अपने यूनिट इकोनॉमिक्स और ग्रोथ मॉडल पर दोबारा काम करने की जरूरत है. Macquarie ने Zomato की कमाई के अनुमानों को घटाया है और कहा कि कंपनी के सामने अभी भी रिस्क हैं.
हालांकि, यहां बता दें कि Macquarie ने Swiggy के शेयर पर भी Underperform की रेटिंग दी है और IPO Price 390 से 16% नीचे 325 का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: ये Zee Business के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)
02:07 PM IST