डबल होगा ये शेयर! ब्रोकरेज बुलिश; दिया 36% का अपसाइड टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Dec 10, 2024 02:36 PM IST
Zomato Share Price: क्विक कॉमर्स कंपनी Zomato ने अपने सेक्टर में अग्रणी बना हुआ है. शेयर पर भी बुलिश नजरिया बना हुआ है. अब ब्रोकरेज की ओर से एक बुलिश टेक भी आया है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शेयर अगले 3-4 सालों में दोगुने भाव पर पहुंच सकता है. शेयर अभी 295-297 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसपर 36% का अपसाइड टारगेट दिया है.
1/5
Zomato के स्टॉक में बड़ी संभावना: Morgan Stanley की रिपोर्ट
2/5
क्विक कॉमर्स का बढ़ता बाजार
TRENDING NOW
3/5
फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में लीडरशिप
4/5
Zomato Share Price Target
5/5