Zomato Share: ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिए नए टार्गेट्स, रेवेन्यू ₹4799 करोड़, प्रॉफिट ₹176 करोड़ रहा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Oct 23, 2024 12:00 PM IST
Zomato Share: सितंबर तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा. कंपनी 8500 करोड़ की फंड रेजिंग भी करेगी. रिजल्ट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट्स शेयर पर सुपर बुलिश हैं.