IPO: ड्रोन बनाने वाली कंपनी IdeaForge लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर
Ideaforge Technology IPO: आइडियाफोर्ज (Ideaforge) 300 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की जाएगी.
जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. (File Photo)
जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. (File Photo)
Ideaforge Technology IPO: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास प्राथमिक मंजूरी दस्तावेज जमा किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (DRHP) के मुताबिक, आइडियाफोर्ज (Ideaforge) 300 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की जाएगी.
इसके अलावा कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है. OFS में शेयर बेचने वालों में आशीष भट, A&E इन्वेस्टमेंट एलएलसी, अग्रवाल ट्रेडमार्ट, सेलेस्टा कैपिटल II मॉरीशस, सेलेस्टा कैपिटल II-बी मॉरीशस, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसेज टेक्नोलॉजी वेंचर फंड I, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड और सोसाइटी फॉर इनोवेशन और आंत्रप्न्योरशिप शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने नए टैक्स रिजीम के बताए फायदे, कहा- मिडिल क्लास को होगा फायदा, हाथ में बचेगा ज्यादा पैसा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नए इश्यू से 50 करोड़ रुपये की आय का उपयोग डेट पेमेंट के लिए किया जाएगा, 135 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और प्रोडक्ट डेवलपमेंट और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
कंपनी का बिजनेस
मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना 2007 में हुई थी. इसने देश भर में सबसे ज्यादा स्वदेशी manned Aerial Vehicles (UAVs) तैनात किए हुए हैं. इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं. 2015 के भूकंप के दौरान, काठमांडू, नेपाल और अन्य स्थानों पर खोज और बचाव गतिविधियों में सहायता के लिए IdeaForge UAV का उपयोग साइट की निगरानी के लिए किया गया था. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, 2016 में पंपोर में एक आतंकवादी घटना के दौरान IdeaForge UAV आतंकवादियों के सटीक स्थानों का खुलासा करके महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी दी थी.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
वित्त वर्ष 2011 में घाटे में चल रही कंपनी वित्त वर्ष 2012 में 44.01 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही. वित्त वर्ष 2021 में परिचालन से इसका राजस्व ₹34.72 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹159.44 करोड़ हो गया. 30 सितंबर, 2022 को समाप्त छमाही में परिचालन से राजस्व ₹139.55 करोड़ और टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹45.21 करोड़ रहा.
जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. पिछले साल द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE SME platform) पर लिस्ट हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST