IPO News: Kalyan Jewellers के IPO में कल से लगा सकेंगे पैसे, मिलेगा अच्छी कमाई का मौका
शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्स अपनाने होंगे. मसलन ऐसे IPO में पैसा लगाया जाए, जहां से मोटा और अच्छा रिटर्न मिले.
IPO News: Kalyan Jewellers के IPO में कल से लगा सकेंगे पैसे (फोटो - पिक्साबे)
IPO News: Kalyan Jewellers के IPO में कल से लगा सकेंगे पैसे (फोटो - पिक्साबे)
शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्स अपनाने होंगे. मसलन ऐसे IPO में पैसा लगाया जाए, जहां से मोटा और अच्छा रिटर्न मिले. मंगलवार 16 मार्च को Kalyan Jewellers का IPO रीटेल इनवेस्टर्स के लिए खुल जाएगा. इस आईपीओ के लिए 86- 87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,175 करोड़ रुपये जुटाएगी.
कल्याण ज्वेलर्स का IPO (Kalyan Jewellers IPO)
Kalyan Jewellers IPO तीन दिन तक खुला रहेगा और एंकर निवेशकों के लिये बोली 15 मार्च को खुलेगी. IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.
कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे (Kalyanraman Stake sale)
IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
Kalyan Jewellers के 107 शोरूम
IPO से मिलने वाले रकम का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी और सामान्य कंपनी खर्चों के लिये किया जाएगा. कंपनी के जून 2020 के अंत तक देश के 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 107 शोरूम थे. इसके अलावा पश्चिम एशिया में भी कंनी के 30 शो-रूम हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
03:43 PM IST