Railway Recruitment 2021: 10 वीं पास हैं तो तुरंत करें अप्लाई, रेलवे में बिना एग्जाम नौकरी का शानदार मौका
Railway Recruitment 2021 : उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने झांसी में ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 480 पोस्टों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती फिटर (गैस और इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (DSL), कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए होगी.
Railway Recruitment 2021: 10 वीं पास हैं तो तुरंत करें अप्लाई, रेलवे में बिना एग्जाम नौकरी का शानदार मौका (फोटो - भारतीय रेलवे )
Railway Recruitment 2021: 10 वीं पास हैं तो तुरंत करें अप्लाई, रेलवे में बिना एग्जाम नौकरी का शानदार मौका (फोटो - भारतीय रेलवे )
Railway Recruitment 2021 : उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने झांसी में ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 480 पोस्टों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती फिटर (गैस और इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (DSL), कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए होगी. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2021 है. Apprentices की इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं होगा. ये भर्ती 10वीं कक्षा व ITI के मार्क्स के आधार पर होगी. इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी. इसी मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा. योग्य कैंडिडेट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के पहले कैंडिडेट का apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर होना जरूरी है.
ये होनी चाहिए योग्यता (qualification)
भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 50 फीसदी नम्बरों के साथ 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. वहीं पोस्ट से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (NCVT से मन्यता प्राप्त) प्राप्त होना चाहिए.
ये है ऐज लिमिट (This is age limit)
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 5 मार्च 2021 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए तीन वर्ष, SC/CT वर्ग के कैंडिडेट के लिए पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट दी जाएगी.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
ये है एप्लीकेशन फीस (Application fee)
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल क्लास के कैंडिडेट को 170 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि ST, SC और महिला कैंडिडेट को सिर्फ 70 रुपये फीस देनी होगी .
यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन
http://mponline.gov.in//Quick%20Links/Documents/RailDoc/Jhashi/Rulebook_DRM_Jhashi.pdf
कैंडिडेट www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
05:47 PM IST