रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर पर फर्राटा भरेंगी ट्रेने, किया गया स्पीड ट्रायल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 24, 2020 09:58 AM IST
भारतीय रेलवे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. रेलवे ने ईस्टन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडॉर (DFCCIL) के दिल्ली से कानपुर सेक्शन पर भदान और खुर्जा के बीच इलेक्ट्रिक लोको का स्पीड ट्रायल किया. इस स्पीड ट्रायल के दौरान क्रॉस ओवर पर इंजन की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.
1/5
बढ़ेगी मालगाड़ियों की स्पीड
2/5
जल्द माल पहुंचाने के लिए हो रहे हैं कई प्रयास
TRENDING NOW
3/5
माल देरी से पहुंचने पर मिल सकता है हरजाना
4/5