Swiggy से मंगा सकेंगे अपनी पसंद का स्ट्रीट फूड, सरकार ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 06, 2020 10:46 AM IST
केंद्र सरकार ने सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने वालों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANIDHI Scheme) के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट उपलब्ध कराने के लिए स्विगी (Swiggy) से हाथ मिलाया है.
1/5
पांच शहरों में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
2/5
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलने से बढ़ेगा स्ट्रीट वेंडर्स का कारोबार
कोरोना महामारी के इस दौर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स की सेल में काफी कमी आई है. ऐसे में स्वीगी के जरिए ऑनलाइन मार्केट मिलने से स्ट्रीट फूड वेंडर्स को काफी मिलेगा. इससे एक तरफ जहां स्ट्रीट वेंडर्स को नए ग्राहक मिलेंगे वहीं लोगों को भी घर बैठे अपनी पसंद का स्ट्रीट फूड खाने को मिलेगा. आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने नगर निगमों, एफएसएसएआई, स्विगी और जीएसटी अधिकारियों से बातचीत की है ताकि सरकार के इस प्रयास को सफल बनाया जा सके और इसमें कोई तकनीकी रुकावट न आए.
TRENDING NOW
3/5
स्ट्रीट वेंडर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग
केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट में शुरुआत में 5 शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी के 250 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को शामिल किया जाएगा. स्ट्रीट वेंडर्स को पैन कार्ड और एफ़एसएसएआई रजिस्ट्रेन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वीगी ऐप इस्तेमाल करने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण से लेकर मेन्यू डिजिटाइजेशन, कीमत तय करने, स्वच्छता और पैकिंग के बेहतर तरीके के बारे में ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
4/5
देश भर के स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा फायदा
5/5