दिसंबर सीरीज के लिए खरीद लें ये 5 शेयर! मिल सकता है मोटा रिटर्न, नोट कर लें Target और SL
मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ मिलकर 5 शेयरों को चुना है. ये शेयर दिसंबर सीरीज के लिए खरीदे जा सकते हैं. इन शेयरों को दिसंबर सीरीज के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Stocks Of The Series: भारतीय शेयर बाजार में आज से दिसंबर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दिसंबर सीरीज के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ दमदार शेयर चुने हैं, जिन्हें पूरी सीरीज के लिए खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ मिलकर 5 शेयरों को चुना है. ये शेयर दिसंबर सीरीज के लिए खरीदे जा सकते हैं. इन शेयरों को दिसंबर सीरीज के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस लिस्ट में Zomato, SBI, HAL समेत 2 और शेयर शामिल हैं. एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. एक्सपर्ट की सलाह पर ट्रेडर्स या निवेशक इन शेयरों पर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
दिसंबर सीरीज के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल की पसंद
Zomato - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 298/305
Stop Loss - 278
2. कुणाल सरावगी की दमदार पिक
Va Tech Wabag - Buy
Target Price - 1900
Stop Loss - 1700
3. सुमित बगडिया का फेवरेट स्टॉक
SBI - Buy
Target Price - 870/890
Stop Loss - 815
4. सच्चितानंद उत्तेकर ने चुना ये शेयर
HAL - Buy
Target Price - 5020
Stop Loss - 4220
5. सिद्धार्थ सेडानी की राय
BEL - Buy
Target Price - 325/335
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:04 AM IST