Gold-Silver Price: सोना-चांदी ने दिया झटका, 95,000 के पार सिल्वर का रेट; लेकिन MCX पर क्यों गिरा भाव?
Gold-Silver Price: गोल्ड-सिल्वर के दामों में एक बार फिर से वायदा बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है. लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में खरीदारी करने वालों को तेज झटका लगा है.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गोल्ड-सिल्वर के दामों में एक बार फिर से वायदा बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है. लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में खरीदारी करने वालों को तेज झटका लगा है. खासकर, चांदी के दामों में तूफानी तेजी आई है. लेकिन इसके पहले, वायदा बाजार में आज गुरुवार (28 नवंबर) को सोना 230 रुपये की गिरावट के साथ 75,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज हुआ. जो कि कल 75,760 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 599 रुपये की गिरावट के साथ 87,081 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, कल ये 87,680 के भाव पर बंद हुई थी.
MCX पर सोने में गिरावट के पीछे डॉलर में मजबूती आना है. डॉलर मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरे हैं. निवेशकों को आर्थिक आंकड़े उतने ज्यादा पॉजिटिव नहीं लग रहे, महंगाई पर ज्यादा राहत नहीं होने के चलते फेडरल रिजर्व की ओर से थोड़ा सतर्क रुख रह सकता है, जिससे कि अगला रेट कट आने में देरी हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2627 डॉलर के आसपास चल रहा है.
सर्राफा बाजार में तूफानी तेजी
चांदी 5,200 रुपये के उछाल के साथ 95,000 रुपये के पार, सोना भी मजबूत नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की जोरदार लिवाली के बीच बुधवार को सर्राफा कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद तेजी लौटी. इस दौरान चांदी 5,200 रुपये के एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
TRENDING NOW
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी. मंगलवार को यह 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 950 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई और यह दो सप्ताह के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की वृद्धि 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
क्यों आई मेटल्स में तेजी?
कारोबारियों ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय पश्चिम एशिया में अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ घरेलू बाजार में औद्योगिक और लाइफस्टाइल सेगमेंट में बढ़ती खपत को दिया. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. सोने में व्यापक तेजी का रुझान बरकरार है, लेकिन अल्पकालिक अनिश्चितता बनी हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमसीएक्स में 75,900 रुपये पर सोना अपने शिखर से थोड़ा नीचे है, लेकिन बजट सप्ताह के दौरान देखे गए 67,500 रुपये के निचले स्तर से काफी ऊपर है.’’
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:43 AM IST