Demat Account Rules 2023: ऑनलाइन कैसे खुलेगा डीमैट अकाउंट? अप्लाई करने से पहले तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
Demat Account Rules 2023: शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाना जरूरी है. बिना डीमैट अकाउंट के शेयर बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Demat Account Rules 2023: शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाना जरूरी है. बिना डीमैट अकाउंट के शेयर बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती है. डीमैट अकाउंट में शेयर के अलावा म्यूचुअल फंड यूनिट, डिबेंचर, बॉन्ड और सरकारी सिक्युरिटीज भी रख सकते हैं. डीमैट अकाउंट किसी भी डिपॉजिटिरी पॉर्टिसिपेंट (DP) के जरिए खुलवाया जा सकता हैं. दरअसल, डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह ही काम करता है, अंतर इतना है कि बैंक अकाउंट में पैसों का लेन-देन होता है और डीमैट अकाउंट में शेयरों का ट्रांजैक्शन होता है. डीमैट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होती है.
How to Open Demat Account
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको डिपॉजिटिरी पॉर्टिसिपेंट (DP) चुनना होगा. यह कोई अथराइज्ड बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन या ब्रोकर हो सकता है. DP का चयन आमतौर पर ब्रोकरेज चार्जेज, एनुअल चार्ज और लीवरेज के आधार पर करना चाहिए. डीपी सलेक्ट करने के बाद अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और KYC फॉर्म भरकम सबमिट कराना होगा. इसके साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents for Demat Account) देना होगा.
- PAN कार्ड
- रेजिडेंस प्रूफ
- ID प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अपने साथ ओरिजनल कॉपी जरूर रखें. इसके अलावा आपको बैंक डीटेल देने के लिए एक कैंसल्ड चेक भी देना होगा. इसके बाद आपको एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, जिसमें डीमैट होल्डिंग से जुड़े सभी नियम, अधिकार और रेग्युलेशन की जानकारी होगी. नियम-शर्तों को सावधानी से पढ़ लेना चाहिए. अगर किसी भी तरह का संदेह हो तो उसे क्लियर करने में किसी तरह का संकोच न करें.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
एकबार जब आपको डीमैट अकाउंट खुल जाएगा, तो आपको DP से एक यूनिक क्लाइंट आईडी मिलेगी. इसके अन्य डीटेल होंगी, जिसके जरिए आपको डीमैट अकाउंट लॉनलाइन एक्सेस करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, DP की ओर से आपको एक इंस्ट्रक्शन स्लिप भी मिलेगी, जिसका इस्तेमाल ट्रांसफर, पर्चेज जैसी डिपॉजिटरी सर्विसेज में किया जा सकेगा. डीमैट अकाउंट में शेयर या फाइनेंशियल सिक्युरिटीज के लिए कोई 'मिनिमम बैलेंस' की जरूरत नहीं होती है. आप सिंगल PAN पर एक से अधिक डीमैट अकाउंट लिंक कर सकते हैं, हालांकि, डीपी अलग-अलग होना चाहिए.
How to open Demat Account Online
- सबसे पहले DP की वेबसाइट पर जाएं
- 'ओपन डीमैट अकाउंट' टैब पर क्लिक करें.
- जरूरी डीटेल भरें और OTP के जरिए कन्फर्म करें
- इसके बाद DP डीमैट अकाउंट खोलने की आगे की औपचारिकता पूरी करेगा
- आपकी तरफ से अपलोड किए गए डॉक्युमेंट्स को वेरीफाई करने का काम एक डीपी एक्जीक्यूटिव करेगा.
- फोन कॉल या ब्रोकरेज फर्म के एक्जीक्यूटिव से फिजिकल विजिट के जरिए भी किया जा सकता है.
- ब्रोकरेज फर्म टेली-वेरिफिकेशन की भी सुविधा दे रहे हैं.
एक बार डीटेल वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट को शेयर ट्रेडिंग के लिए मंजूरी मिल जाएगी. आपको डीमैट सर्विस प्रोवाइडर की ओर से आपको DP ID, बेनेफिशियरी ID या डीमैट अकाउंट नंबर और पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) नंबर जैसी डीटेल मिलेगी. इसके बाद अब किसी भी IPO में निवेश के लिए पूरी तरह एलिजिबिल हैं.
( नोट: डीमैट अकाउंट खुलवाने की जानकारी एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट से ली गई है.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST