Nithin Kamath को आया था स्ट्रोक, चेहरे पर पड़ गईं झुर्रियां, सोशल मीडिया के जरिए खुद बताया कैसी है तबियत
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ट्विटर पर एक बड़ा खुलासा करने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि करीब 6 हफ्ते पहले उन्हें एक स्ट्रोक आया था.
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ट्विटर पर एक बड़ा खुलासा करने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि करीब 6 हफ्ते पहले उन्हें एक स्ट्रोक आया था. उन्होंने कहा कि इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से एक पिता की मौत भी हो सकती है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपनी पुरानी और अभी की दो तस्वीरें डालते हुए पोस्ट डाली है.
नितिन कामत ने X पर लिखा है कि पिता की मौत हो जाने, अच्छी नींद नहीं ले पाने, पानी की कमी होने, थकान के चलते और काम के बोझ में से कोई भी इसकी वजह हो सकती है. उन्होंने बताया है कि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 3-6 महीने का वक्त लग सकता है.
चेहरे पर पड़ गई हैं झुर्रियां
नितिन कामत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके चेहरे पर अभी बहुत सारी झुर्रियां पड़ गई हैं. वह कुछ लिख-पढ़ भी नहीं पा रहे थे, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ऐसा करने लगे हैं. उन्होंने लिखा है कि इसके अलावा दिमाग भी एकदम शून्य हो गया था, लेकिन अब कुछ होश वापस आया है. उन्होंने लिखा कि अब थोड़ा सा झुक गया हूं, लेकिन और अधिक पढ़ने और लिखने में सक्षम हो गया हूं.
Around 6 weeks ago, I had a mild stroke out of the blue. Dad passing away, poor sleep, exhaustion, dehydration, and overworking out —any of these could be possible reasons.
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) February 26, 2024
I've gone from having a big droop in the face and not being able to read or write to having a slight droop… pic.twitter.com/aQG4lHmFER
जो इंसान फिट है, उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नितिन कामत को इस बात को लेकर काफी हैरानी हो रही है कि वह स्वस्थ रहने पर इतना जोर देते हैं, बावजूद इसके वह बीमार हो गए. बता दें कि नितिन कामत ना सिर्फ खुद स्वस्थ रहने पर जोर देते हैं, बल्कि वह दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं. वह हैरानी के साथ लिखते हैं कि जो इंसान फिट है और खुद की फिक्र करता है, उसके साथ ये कैसे हो सकता है?
अश्नीर ग्रोवर बोले- पिता की मौत हो सकती है वजह
अश्नीर ग्रोवर ने लिखा है- Dude- अपना ख्याल रखो. आपके इतने ज्यादा बीमार होने की एक बड़ी वजह आपके पिता की मौत होना हो सकती है. मेरे पिता की मौत के बाद मेरी हालत भी काफी खराब हो गई थी. एक दिन मैं अचानक से बेहोश हो गया. काम से थोड़ा ब्रेक लो.
Dude - take care. Most likely you are deeply affected because of passing away of your dad - it got me too after my dad’s demise - I simply collapsed one day. Take a break !
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) February 26, 2024
क्या कहना है डॉक्टर का?
नितिन कामत के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि कब गियर थोड़ा डाउन करना चाहिए यानी कब काम के बोझ को घटाना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि अंदर से वह थोड़ा टूट गए हैं, लेकिन फिर भी ट्रेडमील पर अपनी गिनती जारी रखे हुए हैं.
दुनिया के सारे पैसे से नहीं खरीद सकते अच्छी हेल्थ
बता दें कि एक ट्वीट में पहले नितिन कामत ने कहा था कि दुनिया के सारे पैसे से भी एक अच्छा स्वास्थ्य नहीं खरीदा जा सकता है. नितिन कामत ने कहा था कि वह सुबह सबसे पहले अपनी पत्नी सीमा के साथ वर्कआउट करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया था कि यह उनकी बॉन्डिंग एक्सरसाइज की तरह भी काम करती है. बता दें कि उनकी पत्नी सीमा कैंसर से लड़ चुकी हैं.
04:49 PM IST