Elon Musk ने अपने एआई Startup 'xAI' के लिए जुटाए ₹50 हजार करोड़, जानिए किस वैल्युएशन पर उठाई है ये Funding
एलन मस्क (Elon Musk) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप (Startup) एक्सएआई (xAI) की ओर से सोमवार को कहा गया कि उसने भविष्य की टेक्नोलॉजी के विकास और रिसर्च के लिए 6 अरब डॉलर यानी करीब 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है.
एलन मस्क (Elon Musk) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप (Startup) एक्सएआई (xAI) की ओर से सोमवार को कहा गया कि उसने भविष्य की टेक्नोलॉजी के विकास और रिसर्च के लिए 6 अरब डॉलर यानी करीब 50,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. मस्क की एआई कंपनी की ओर से ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई. कंपनी के पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि आने वाले समय में हम कई और घोषणाएं करने वाले हैं. मस्क ने कंपनी के फंडिंग जुटाने को लेकर एक अन्य पोस्ट के जवाब में कहा कि इसका प्री-मनी वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर था.
कंपनी ने बताया कि 'सीरीज बी' में जुटाई गई इस फंडिंग का इस्तेमाल एक्सएआई के पहले उत्पादों को बाजार में उतारने और एडवांस इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने में उपयोग किया जाएगा. कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एक्सएआई का पूरा ध्यान एक एडवांस एआई सिस्टम बनाने को लेकर है. सही, सक्षम और मानवता को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने वाला होगा. कंपनी का मिशन यूनिवर्स के सही अर्थ को जानना है.
xAI is pleased to announce..https://t.co/uu0ioPgS8V
— xAI (@xai) May 27, 2024
एक्स एआई की ओर से एआई चैटबॉट 'ग्रॉक' को पेश किया गया है. इसमें वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, वीवाई कैपिटल, आंद्रेसेन होरोविट्ज, सिकोइया कैपिटल, फिडेलिटी मैनेजमेंट, रिसर्च कंपनी, प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और किंगडम होल्डिंग आदि ने निवेश किया हुआ है. इसके अलावा एक्सएआई ने कहा कि वह आने वाले समय में नए टेक्नोलॉजी अपडेट्स और उत्पाद पेश करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस महीने की शुरुआत में एक्सएआई की ओर से 500 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया था. एक्सआई की स्थापना 2023 में हुई थी. इसका पहला एआई उत्पाद नवंबर में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसके अलावा ग्रॉक एआई का 1.5 मॉडल भी हाल ही में लॉन्च किया गया. ये लंबे टेक्स्ट लिख सकता है. वहीं, ग्रॉक-1.5वी तस्वीरों को भी आसानी से समझ सकता है.
03:29 PM IST