अमेरिका की इस कंपनी ने एक झटके में निकाले 700 लोग, 7 साल में पहली बार हुआ है ऐसा
Fidelity Investments ने घोषणा की है कि उसने करीब 700 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने 2017 से अब तक पहली बार अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का कदम उठाया है. इस कदम से कंपनी के करीब 1 फीसदी कर्मचारी ही प्रभावित हो रहे हैं.
Fidelity Investments ने घोषणा की है कि उसने करीब 700 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने 2017 से अब तक पहली बार अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का कदम उठाया है. वैसे तो इस कदम से कंपनी के करीब 1 फीसदी कर्मचारी ही प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत बड़ी है. पिछले साल के अंत तक कंपनी में करीब 74 हजार कर्मचारी काम कर रहे थे.
इस मामले पर अपनी बात कहते हुए Fidelity Investments के प्रवक्ता ने कहा- भले ही यह फैसला बहुत मुश्किल था, लेकिन हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को देखते हुए ऐसा करना बेहद जरूरी है. यहां तक कि ग्रोथ के वक्त में भी हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आने वाले सालों में हमारा बिजनेस कॉम्पटीटिव बना रहे.
लीडरशिप और मैनेजमेंट में बदलाव
Fidelity Investments में सिर्फ छंटनी ही नहीं की गई है, बल्कि कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में भी हाल ही में एक बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी के सीईओ Abigail Johnson ने Maggie Serravalli को नया चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. वहीं Kevin Barry को प्रमोट करते हुए उन्हें फाइनेंस चीफ बना दिया गया है. यह बदलाव कंपनी की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है. कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ और ग्रोथ तगड़ी है.
12:38 PM IST