Elon Musk ने लॉन्च किया AI Startup 'xAI', टीम में हैं Google-Microsoft के लोग, जानिए डिटेल्स
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को एक नया Startup शुरू करने की घोषणा की है. यह एक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) स्टार्टअप है, जिसका नाम xAI है. इस स्टार्टअप का नेतृत्व अरबपति एलन मस्क करेंगे.
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को एक नया Startup शुरू करने की घोषणा की है. यह एक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) स्टार्टअप है, जिसका नाम xAI है. बुधवार को एलन मस्क ने इस स्टार्टअप की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इस नए स्टार्टअप की टीम में Google और Microsoft के इंजीनियर्स शामिल हैं.
ट्वीट कर के दी जानकारी
इस स्टार्टअप का नेतृत्व अरबपति एलन मस्क करेंगे. इस नए स्टार्टअप को लेकर 14 जुलाई को एक Twitter Spaces इवेंट का भी आयोजन किया जाना है. एलन मस्क ने इस स्टार्टअप की शुरुआत करने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए बुधवार को दी.
Announcing formation of @xAI to understand reality
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2023
स्टेट फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार एलन मस्क ने मार्च के महीने में X.AI Corp नाम की एक फर्म को Nevada में रजिस्टर किया था. इस फर्म में एलन मस्क डायरेक्टर की भूमिका में भी हैं. वहीं Jared Birchall इस फर्म में सेक्रेटरी के तौर पर काम करेंगे, जो एलन मस्क के फैमिली ऑफिस के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं.
शुरुआत होते ही स्टार्टअप में निकलीं नौकरियां
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
स्टार्टअप की शुरुआत के साथ ही एलन मस्क ने वैकेंसी भी जारी कर दी है. इस नए स्टार्टअप की वेबसाइट पर एक एप्लिकेशन फॉर्म है, जिसके जरिए इस स्टार्टअप का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इस स्टार्टअप की मौजूदी टीम के लोग DeepMind, OpenAI, Google Research, Microsoft Research, Tesla और टोरंटो यूनिवर्सिटी के हैं.
ChatGPT और Bard से होगा मुकाबला
अप्रैल के महीने में एलन मस्क ने कहा था कि वह एक ऐसे आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत करेंगे जो सच के बेहद करीब होगा. यह स्टार्टअप माइक्रोसॉफ्ट के OpenAI के ChatGPT और गूगल के Bard को तगड़ी टक्कर देगा. हालांकि, पिछले दिनों में एलन मस्क आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के नकारात्मक असर पर भी कई बार सवाल उठा चुके हैं. इसे वह मानवता के लिए खतरनाक भी कह चुके हैं, यही वजह है कि वह हकीकत के बेहद करीबी एआई की बात करते रहे हैं.
09:22 AM IST