गर्मियों की छुट्टियों में बना रहे हैं उत्तराखंड जाने का प्लान, काठगोदाम जाने वाली ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, देखें शेड्यूल
Kathgodam Train Route Divert: गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाने रहे हैं तो काठगोदाम जाने वाली ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. जानिए रूट्स.
Kathgodam Train Route Divert: देशभर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में तापमान 50 पार हो गया है. ऐसे में हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहा है. आप भी यदि गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे द्वारा काठगोदाम जाने वाली कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं परिवर्तित मार्ग पर ठहराव दिया गया है.
Kathgodam Train Route Divert: काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा-अजमेर- मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलायी जायेगी. जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
Kathgodam Train Route Divert: जैसलमेर-रामनगर- काठगोदाम एक्सप्रेस को इन स्टेशनों पर मिला ठहराव
काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के नारनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना तथा मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा. जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 तक चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रिंगस,नीम का थाना तथा नारनौल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.
Train Route Divert: 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
खलीलाबाद-मगहर खंड के मध्य ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों का नियंत्रण किया गया है. 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस 01 जून, 2024 को मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 01 जून, 2024 को मार्ग में 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 जून, 2024 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
01:57 PM IST