भूस्खलन के कारण महाराष्ट्र के इस रूट पर रेल सेवाएं ठप, इन ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, देखें शेड्यूल
महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रविवार शाम भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं है. इस कारण कुछ ट्रेन के रूट्स को डायवर्ट किया है. वहीं, कुछ गाड़ियों को रिशेड्यूल किया गया है.
Maharashtra Landslide, Train Divert: महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रविवार शाम भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं. कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन शाम करीब पांच बजे विन्हेरे (रायगढ़) और दीवान खावती (रत्नागिरी) स्टेशनों के बीच एक सुरंग के ठीक बाहर हुआ. इसके बाद कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों रिशेड्यूल किया गया है.
Maharashtra Landslide, Train Divert: पटना जंक्शन-वास्को डा गामा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट
13 जुलाई 2024 को चल चुकी ट्रेन संख्या 12743 पटना जंक्शन-वास्को डा गामा एक्सप्रेस ट्रेन को कल्याण जंक्शन, लोनावला जंक्शन, पुणे, मिराज जंक्शन, लोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन और वास्को डा गामा रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा 14 जुलाई 2024 को अपनी यात्रा आरंभ कर रही ट्रेन संख्या 22150 पुणे-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12619 मत्स्यगंधा एक्सप्रेस के रूट्स को डायवर्ट किया गया था. अब ये अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगी.
Maharashtra Landslide, Train Divert: सुबह पांच बजे रवाना होगी CSMT-मडगांव कोंकण कन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12742 भी अपने निर्धारित रूट पर भी चलेगी. ट्रेन संख्या 20111 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मडगांव कोंकण कन्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जुलाई 2024 को रात 11 बजे रवाना होने वाली थी. भूस्खलन के बाद ये 15 जुलाई 2024 सुबह पांच बजे रवाना होगी. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा,'भूस्खलन के समय इस खंड से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी." अधिकारी ने बताया कि कोंकण मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की पांच-छह ट्रेन रोक दी गई हैं.
Maharashtra Landslide, Train Divert: तीन घंटे के अंदर रेल सेवा बहाल होने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे अधिकारी ने बताया कि पटरी साफ करने के लिए कर्मचारियों और मशीनों को घटनास्थल पर ले जाया गया है. रेलवे के अधिकारी ने कहा,"एक जेसीबी पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और एक पोकलेन मशीन भी आने वाली है। दो-तीन घंटे में सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं." कोंकण रेलवे ने सोशल मीडिया पर लिखा,'शाम 4:48 बजे कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र के दीवानखावटी-विन्हेरे खंड के बीच किमी 79/4-6 पर मिट्टी खिसक गई है. पुनर्स्थापन कार्य प्रगति पर है और 03 घंटे के भीतर यातायात फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
09:17 PM IST