कौन बनेगा महाराष्ट्र का CM? आज होगा ऐलान, विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचीं निर्मला सीतारमण
आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गए थे.
महाराष्ट्र की कमान अब किसके हाथ में जाएगी, ये फैसला आज हो जाएगा. आज बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गए थे. दोनों को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर मुंबई भेजा गया है. आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
बुधवार को सीएम पद का ऐलान किए जाने के बाद पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. सूत्र भी यही बता रहे हैं कि पूर्व सीएम एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी बातचीत के दौरान ऐसे ही संकेत दिए.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया ये संकेत
अठावले ने कहा कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा. मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है. मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है. उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा अनुभव है. सभी विधायकों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. बता दें कि 27 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है. इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. इन सब संकेतों से ये आसार दिख रहे हैं कि आज सीएम के तौर पर फड़णवीस के नाम पर मोहर लग सकती है.
शपथ ग्रहण समारोह में 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद
TRENDING NOW
इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में करीब 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. महायुति के घटक दलों के नेता तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार को आजाद मैदान जाएंगे.
10:25 AM IST