जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी से पहले रेलवे ने दिया झटका, 11 सितंबर तक 10 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, कई गाड़ियां रद्द
Train Cancellation, Route Divert, Short Originate: त्योहारों में घर जाने के लिए कंफर्म सीटों के लिए मारामारी हो रही है. वहीं, रेलवे ने अब यात्रियों को झटका दिया है.
Train Cancellation, Route Divert, Short Originate: रक्षाबंधन से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. 26 अगस्त को देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार होगा. त्योहारों में घर जाने के लिए कंफर्म सीटों के लिए मारामारी हो रही है. वहीं, रेलवे ने अब यात्रियों को झटका दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल के नरकटियागंज-पनियहवा रेल खण्ड पर पैच दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में हरिनगर एवं भैरोगंज स्टेशनों पर नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. यात्रियों से रेलवे ने अनुरोध किया है कि वह शेड्यूल चेक करने के बाद ही अपने सफर की योजना बनाएं.
Train Cancellation: 22 अगस्त से 10 सितंबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
बान्द्रा टर्मिनस से 02 व 09 सितम्बर,2024 को चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 03 एवं 10 सितम्बर,2024 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. नरकटियागंज से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोरखपुर कैण्ट से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05450 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नरकटियागंज से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Train Routes Divert: 10 गाड़ियो का हुआ मार्ग परिवर्तन
- गोरखपुर से 25 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा.
- अहमदाबाद से 10 एवं 11 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर- कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अगस्त, 2024 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, बांदकपुर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नहीं रहेगा. इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा.
- बलिया से 25, 26, 30 अगस्त, 03 एवं 07 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कटनी मुड़वारा, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, गंज बासौदा, विदिशा,भोपाल, रानी कमलापति एवं नर्मदापुरम स्टेशनों पर नहीं रहेगा. इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21 अगस्त,2024 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21 अगस्त,2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- गोरखपुर से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी पिपराइच, कप्तानगंज-सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21 अगस्त,2024 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-नरकटियागंज-सगौली के स्थान पर कप्तानगंज-सीवान- मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, भैरोगंज, हरिनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21 अगस्त,2024 को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-समस्तीपुर के स्थान पर गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, लहेरियासराय स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
- बांद्रा टर्मिनस से 20 अगस्त,2024 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर कप्तानगंज-सीवान-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी.
Train Short Terminate: तीन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन
- गोरखपुर कैण्ट से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05096 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी.
- गोरखपुर कैण्ट से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05498 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेषगाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी.
- बढ़नी से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05040 बढ़नी-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से नरकटियागंज के मध्य निरस्त रहेगी तथा बढ़नी से गोरखपुर के मध्य निर्धारित समय पर चलाई जायेगी.
Train Short Origination, Reschedule: गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन और पुनर्निर्धारण
नरकटियागंज से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 05095 नरकटियागंज-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी. नरकटियागंज से 22 एवं 23 अगस्त,2024 को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी. बापूधाम मोतिहारी से 22 अगस्त,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गई.
04:04 PM IST