Train Reschedule: राजस्थान, गुजरात जाने वाले यात्री ध्यान दें, दो से चार घंटे तक लेट हैं एक दर्जन ट्रेनें, देखें लिस्ट
Train cancellation and reschedule list: यात्रीगण ध्यान दें रविवार सात मई को राजस्थान, गुजरात और हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से चार घंटे तक लेट है. ऐसे में घर से निकलने से पहले पूरा शेड्यूल चेक कर लें.
Train Reschedule and cancellation list: यात्रीगण ध्यान दें! सात और आठ मई 2023 को कई ट्रेनों की लिंक ट्रेन में देरी के कारण टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. राजस्थान, गुजरात, मुंबई और पुणे की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से रेलवे स्टेशन की तरफ निकलते हुए एक बार टाइमिंग्स को जरूर चेक कर लें. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Train Reschedule Timings: संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस (12950) सात मई 2023 को रात आठ बजे संतरागाछी से चलने वाली थी. ये ट्रेन अब रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस (20972) रविवार सात मई को रात आठ बजकर 20 मिनट पर शालीमार से चलने वाली थी. ट्रेन अब रात 10 बजकर 15 मिनट पर स्टेशन से निकलेगी. हवाड़ा-मुंबई (CSMT) मेल (12810) सात मई को रात सात बजकर 50 मिनट पर हावड़ा से चलने वाली थी. अब ये आठ मई को रात 12.30 बजे चलेगी.
Train Reschedule Timings: हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) हावड़ा से सात मई 2023 को रात 10 बजकर 10 मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब आठ मई को रात डेढ़ बजे चलेगी. DRM मुंबई सीआर ने ट्वीट कर बताया कि कनेक्टिंग ट्रेन के लेट होने के कारण CSMT-Howrah दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12261) सात मई 2023 को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर स्टेशन से निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब आठ मई 2023 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
DRM मुंबई सीआर के मुताबिक सात मई 2023 को CSMT-Danapur ट्रेन (01117) सुबह 11.25 बजे निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब रात नौ बजकर 40 मिनट पर चलने वाली है.
06:35 PM IST