Train Cancellation: अगले दो दिन तक बनारस से चलने वाली ये ट्रेनें हैं कैंसिल, पांच घंटे तक लेट होंगी ये ट्रेनें
Train Cancellation, Reschedule, Route Divert Full List: यात्रीगण ध्यान दें! वाराणसी मंडल के औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग काम और नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण ब्लॉक चल रहा है. इस कारण से 24 और 25 जून को ट्रेनें रद्द रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और कुछ के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
Train Cancellation, Reschedule, Route Divert Full List: वाराणसी मण्डल के औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य एवं औंड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर स्थित औंड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के संदर्भ में 22 से 26 जून, 2023 तक नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक चल रहा है. इस कारण 24 जून और 25 जून को कई गाड़ियों का कैंसिलेशन किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों की टाइमिंग्स को रि-शेड्यूल किया गया है.
Train Cancellation, Reschedule, Route Divert Full List: बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस होगी कैंसिल
बनारस से 25 जून को चलने वाली बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15104) रद्द रहेगी. 25 जून 2023 को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वाराणसी सिटी से 25 जून को चलने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी. गाजीपुर सिटी से 25 जून 2023 को चलने वाली गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (22419) गाजीपुर 240 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी.
Train Cancellation, Reschedule, Route Divert Full List: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
सीतामढ़ी से 25 जून क चलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (14005) अपने निर्धारित मार्ग मऊ -औंड़िहार-वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी. नाहरलगुन से 24 जून 2023 को चलने वाली नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी (09526) अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जंक्शन के स्थान पर सोनपुर-पाटलिपुत्र जंक्शन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Cancellation, Reschedule, Route Divert Full List: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 जून 2023 को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस (11061) अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जंक्शन-औंड़िहार-छपरा-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी. बलिया से 25 जून 2023 को चलने वाली बलिया-दादर विशेष गाड़ी (01026) अपने निर्धारित मार्ग मऊ-औंड़िहार वाराणसी जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
08:16 PM IST