यात्रीगण परेशानी झेलने के लिए रहें तैयार, जून के पहले हफ्ते में दर्जनों ट्रेनों के बदले रूट्स , कई रेलसेवाएं हुईं रीशेड्यूल
Train Regulate and Reschedule: यात्रीगण ध्यान दें! गुजरात और राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे पुनर्विकास काम के कारण रेलवे द्वारा कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. चेक करें सभी परिवर्तित मार्ग.
Train Regulate and Reschedule: यात्रीगण ध्यान दें! गुजरात की राजधानी गांधीनगर और राजस्थान की राजधानी जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हुई है. इस कारण जून के पहले 10 दिन दर्जनों ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से रीशेड्यूल और रेगुलेट भी किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एक बार शेड्यूल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
Train Regulate and Reschedule: बरेली-न्यू भुज रेलसेवा का रूट होगा डायवर्ट, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा के मार्ग में परिवर्तन
बरेली-न्यूभुज रेलसेवा (14321) 09 जून 2024 को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.वाराणसी सिटी-जोधपुर (14853) रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर संचालित होगी एवं मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Train Regulate and Reschedule: आठ और नौ जून को इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
- प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा (12403) 08 जून 2024 को परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-बयाना-सवाईमाधापुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- जोधपुर-वाराणसी सिटी (14864) रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा (12404)08.06.24 को परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाईमाधापुर-बयाना-आगराकैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेलसेवा दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- बठिण्डा-जयपुर (14733) 08 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अटेली,नारनौल, निजामपुर,डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- भुज-बरेली (14322) 08.06.24 को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- बाडमेर-जम्मूतवी (14661) 09.06.24 को रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- वाराणसी-साबरमती (19408) दिनांक 08.06.24 को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना,नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा(20937) 08.06.24 को फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
-
जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा (14662) दिनांक 08.06.24 को रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Train Regulate and Reschedule: डिब्रुगढ़-दौराई रेलसेवा को किया जाएगा रेगुलेट, चेक करें शेड्यूल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
गाड़ी संख्या 05537, डिब्रुगढ-दौराई रेलसेवा दिनांक 08.06.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह कनौता स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को देहरादन से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा स्टेषन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी. जयपुर-हिसार रेलसेवा (14716) 09 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
08:05 PM IST