बहादुरगढ़ जा रही ट्रेन में गंधक पोटाश से हुआ धमाका, बोगी में लगी आग, चार सवारियां झुलसी
रोहतक से बहादुरगढ़ जा रही ट्रेन में सांपला कस्बे से निकलते ही धमाका हुआ है. गंधक पोटाश से ये धमाका हुआ. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा के रोहतक से बहादुरगढ़ जा रही ट्रेन में सांपला कस्बे से निकलते ही धमाका हुआ है. ट्रेन में ले जाए जा रहे गंधक पोटाश से ये धमाका हुआ. इस धमाके में चार सवारियां झुल गई है. वहीं, धमाके के बाद मची भगदड़ में सवारियों के रेल से कूदने के कारण चार सवारी घायल हो गए हैं. ट्रेन में विस्फोट के चलते बोगी में आग लग गई थी, फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
धमाके की आवाज सुनकर सवारियों में भगदड़
ट्रेन में सवार सवारियों ने बताया कि रोहतक रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के लिए 4 बजकर 20 मिनट पर चलने वाली ट्रेन में सवार हुए. जैसे ही ट्रेन सापंला रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बहादुरगढ़ के लिए चली, अचानक एक धमाका हुआ और धमाके के साथ ही ट्रेन में आग लग गई. धमाके की आवाज के साथ ही ट्रेन में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई, जिसमें ट्रेन से कूदने के कारण चार सवारी घायल हो गई. धमाके में आग से झुलसने से करीब चार सवारियों के हाथ पांव जलने की सूचना आ रही है.
गंधक पोटाश को छिपाने के लिए लोहे के औजार
ट्रेन के जिस डिब्बे में आग लगी उस में बैठी महिला व पुरुष सवारियों ने बताया कि हम रेल मे अपनी अपनी सीटों पर बैठे थे और सीट से ऊपर जहां पर सामान रखते हैं वहां पर किसी ने दिवाली पर बेचने के लिए गंधक पोटाश और उसको छिपाने के लिए लोहे के औजार रखे हुए थे. तभी अचानक उसमें मे आग लग गई और हादसा हो गया. पुलिस की शुरुआती जांच में भी खुलासा हुआ है कि गंधक पोटाश के चलते विस्फोट हुआ है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
आपको बता दें कि रेलवे अधिनियम की धारा 164 के तहत ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे ले जाना गंभीर अपराध है. इस अपराध पर तीन साल तक की कैद और एक हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है. त्योहारों के सीजन में रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी के जवान विशेष चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं.
09:56 PM IST