एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, लोको पायलट ने देखते ही लगाई इमरजेंसी ब्रेक, मामले की हो रही जांच
एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हादसे को अंजाम देने वाली चीज मिली है. इस बार उत्तराखंड में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत ट्रैक पर रखा गया था.
एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हादसे को अंजाम देने वाली चीज मिली है. इस बार उत्तराखंड में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत ट्रैक पर रखा गया था. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की बहुत सारी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब ट्रैक पर गैस सिलेंडर, सरिया जैसी कई चीजें मिली हैं.
ताजा मामला उत्तराखंड के रुढ़की के पास ढंडेरा रेलवे स्टेशन का है. शनिवार को स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर पड़ा हुआ मिला है. जैसे ही लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा हुआ देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया. घटना की सूचना तुरंत ही मालगाड़ी चालक ने रेलवे अधिकारियों को दी. उसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से गैस सिलेंडर को हटाया. अभी रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शनिवार का है मामला
शनिवार को 06:35 बजे, एक मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रुढ़की (आरके) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा (एलडीआर) और धंधेरा (डीएनआरए) के बीच किमी 1553 पर ट्रैक पर एक सिलेंडर पाया गया है. घटनास्थल डीएनआरए स्टेशन से करीब एक किमी दूर है.
खाली था सिलेंडर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सूचना मिलते ही पॉइंट्समैन तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था. बाद में इसे ढंढेरा में स्टेशन मास्टर की हिरासत में रखा गया. यह क्षेत्र एक तरफ नागरिक आवासीय कॉलोनी और दूसरी तरफ आर्मी कैंट की चारदीवारी से घिरा हुआ है. स्थानीय पुलिस और जीआरपी को सूचित कर दिया गया है, स्थानीय थाना सिविल लाइन्स/रुढ़की में एफआईआर दर्ज की जा रही है.
09:55 AM IST