यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण 31 अगस्त तक 10 ट्रेनें रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें टाइम टेबल
23 अगस्त से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. रेलवे द्वारा इस परीक्षा के लिए खास इंतजाम की है. इसके अलावा 10 अनारक्षित विशेष गाड़ियों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा.
Police Constable Examination, Train Reschedule: 23 अगस्त से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. 60,244 कांस्टेबलों पदों के लिए 23 अगस्त से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. रेलवे द्वारा इस परीक्षा के लिए खास इंतजाम की है. रेलवे ने कैंडिडेट्स के लिए 12 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन किया है. इसके अलावा 10 अनारक्षित विशेष गाड़ियों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वह शेड्यूल चेक करने से बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
फर्रुखाबाद से 180 मिनट रिशिड्यूल कर चलेगी फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04134 फर्रुखाबाद कानपुर सेन्ट्रल को फर्रुखाबाद से 180 मिनट रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. ये ट्रेन सुबह 10 बजे फर्रुखाबाद से प्रस्थान करती है. शाम 05.30 बजे कासगंज से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05380 का फर्रुखाबाद से प्रस्थान शाम छह बजे रहेगा अर्थात कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच 40 मिनट नियंत्रित की जायेगी. लखनऊ जंक्शन से कासगंज तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05379 का फर्रुखाबाद से प्रस्थान 13:00 बजे रहेगा अर्थात रावतपुर से फर्रुखाबाद के मध्य 65 मिनट नियंत्रित की जायेगी.
कासगंज से मथुरा जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन को 115 मिनट तक किया जाएगा रिशिड्यूल
कासगंज से मथुरा जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05345 का कासगंज से प्रस्थान 13:00 बजे रहेगा अर्थात 115 मिनट कासगंज से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. कासगंज से भरतपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05423 का कासगंज से प्रस्थान 18:00 बजे रहेगा अर्थात 30 मिनट कासगंज से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05349 का कासगंज से प्रस्थान 18:00 बजे रहेगा अर्थात 30 मिनट कासगंज से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.
कासगंज से लालकुआं तक चलने वाली ट्रेन को 35 मिनट किया जाएगा रिशिड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कासगंज से लालकुआं तक चलने वाली ट्रेन संख्या 15061 का कासगंज से प्रस्थान 18:00 बजे रहेगा अर्थात 35 मिनट कासगंज से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. बरेली सिटी से कासगंज तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05338 का बरेली सिटी से प्रस्थान 18:30 बजे रहेगा अर्थात 80 मिनट बरेली सिटी से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. बरेली सिटी से पीलीभीत तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05329 का बरेली सिटी से प्रस्थान 13:45 बजे रहेगा अर्थात 215 मिनट बरेली सिटी से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.
मथुरा छावनी (अछनेरा से) से कासगंज तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05348 का मथुरा छावनी से प्रस्थान 13:05 बजे रहेगा अर्थात 75 मिनट अछनेरा (उमरे) से रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.
01:58 PM IST