UP Police Constable भर्ती के लिए रेलवे के खास इंतजाम, इन रूट्स पर चलेंगी तीन जोड़ी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
UP Police Constable Exam Special Train:यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. जानिए पूरा शेड्यूल और रूट्स.
UP Police Constable Exam Special Train: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा 17 फरवरी को की जाएगी. इसके लिए 75 जिलों में कुल 2385 केंद्र बनाए गए हैं. इस बहुचर्चित परीक्षा के लिए कुल 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है. वहीं, एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा तीन जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जानिए रेलवे का पूरा शेड्यूल.
UP Police Constable Exam Special Train: बलिया वाराणसी एग्जाम स्पेशल ट्रेन का पूरा शेड्यूल
बलिया-वाराणसी एग्जाम स्पेशल ट्रेन (05113) 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को चलेगी. ये ट्रेन बलिया से सुबह 07.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन बलिया दोपहर 11.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में वाराणसी- बलिया एग्जाम स्पेशल ट्रेन (05114) 16 फरवरी और 17 फरवरी को रात 2.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 06.30 बजे बलिया पहुंचेगी.
रास्ते में ट्रेन सागरपली, फेफना, चित्त बारागांव, ताजपुर देहमा, कमरुद्दीनपुर, दोंधाडीह, युसुफपुर, शाहबाज कुली, फतेहपुर आतवा, गाजीपुर घाट, गाजीपुर सिटी, अंकुशपुर रेलवे स्टेशन, सौगुर, नंदगंज, बासुचाक, तारोन, सायेदपुर बिहतरी, औनिहर रेलवे स्टेशन, सिद्धौना रेलवे रामपुर रेलवे स्टेशन, राजावरी, कादिपुर, सारनाथ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/1p9bQytk1t
— DRM Varanasi (@drmbsbner) February 16, 2024
TRENDING NOW
UP Police Constable Exam Special Train: छपरा- बनारस स्पेशल ट्रेन और आजमगढ़-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
बिहार के छपरा से बनारस तक एग्जाम स्पेशल ट्रेन (05125) 16 फरवरी 2024 और 17 फरवरी 2024 से चलेगी. ट्रेन छपरा जंक्शन से रात 10.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन सुबह 05.30 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन (05126) बनारस स्टेशन से 17 फरवरी और 18 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन छपरा रेलवे स्टेशन पर रात नौ बजे पहुंचेगी.
रास्ते में ट्रेन गौतमस्थान, रेवलगंज, मागरा हाट रेलवे स्टेशन, बकुल्हा, सुरईमनपुर, दाल छपरा, रेओती, सहतवार, छठ असचुरा, बंसडीह रोड रेलवे स्टेशन, बालिया रेलवे स्टेशन, सागरपली, फेफना, चित्त बरगांव, ताजपुर देहमा, कमरुद्दीनपुर, दोंधाडीह, युसुफपुर, शाहबाज कुली, फतेहपुर आतवा, गाजीपुर घाट, गाजीपुर सिटी, अंकुशपुर रेलवे स्टेशन, सौगुर, नंदगंज, बासुचाक, तारोन, सायेदपुर बिहतरी, औनिहर रेलवे स्टेशन, सिद्धौना रेलवे रामपुर रेलवे स्टेशन, राजावरी, कादिपुर, सारनाथ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/Cae8ytNiQx
— DRM Varanasi (@drmbsbner) February 16, 2024
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/SMMzDZOMgt
— DRM Varanasi (@drmbsbner) February 16, 2024
आजमगढ़-वाराणसी सिटी एग्जाम स्पेशल ट्रेन (05187) 16 फरवरी 2024 और 17 फरवरी 2024 को आजगढ़ से रात आठ बजे रवाना होगी. ट्रेन वाराणसी सिटी रात 11.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05188 17 फरवरी और 18 फरवरी को वाराणसी स्टेशन से शाम तीन बजे रवाना होगी और आजमगढ़ शाम सात बजे पहुंचेगी.
11:08 PM IST