भारी बारिश ने थामी मुंबई की लाइफलाइन,कई ट्रेनें हुई रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें टाइम टेबल
Mumbai Rainfall Alert, Train Reschedule: मुंबई में भारी बारिश के कारण पटरियों पर जलभराव के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस कारण कई गाड़ियों को रिशेड्यूल किया गया है. घर से निकलने से पहले आप टाइमटेबल जरूर चेक कर लें.
Mumbai Rainfall Alert, Train Reschedule: मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण पटरियों पर जलभराव के चलते मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं. बारिश के कारण सेंट्रल रेलवे ने आठ और नौ जुलाई की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सेंट्रल रेलवे ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. मुंबई के अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण शाहगढ़-माला स्टेशनों के मध्य ब्रीच, लालकुआं स्टेशन यार्ड तथा खटीमा-टनकपुर खंड पर जल जमाव के कारण रेल संचलन प्रभावित हुआ है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह घर से निकलने से पहले अपना शेड्यूल जरूर चेक कर लें.
Mumbai Rainfall Alert, Train Reschedule: CSMT- हावड़ा मेल रात 12.45 बजे चलेगी, जानिए ट्रेन का शेड्यूल
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक आठ जुलाई 2024 को रात 10.15 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 12322 CSMT-हावड़ा मेल अब 09 जुलाई 2024 को रात 12.45 चलेगी. ट्रेन संख्या 12201 LTT- कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन आठ जुलाई को शाम 04.45 बजे के बजाए रात 10.05 बजे चलेगी. LTT-कोएंबटूर एक्सप्रेस (11013) आठ जुलाई को रात 10.35 बजे के बजाए 09 जुलाई रात 12.30 बजे रवाना होगी. नौ जुलाई को रात 12.35 बजे रवाना होने वाली LTT-बनारस एक्सप्रेस सुबह चार बजे रवाना होगी.
Mumbai Rainfall Alert, Train Reschedule: रात 08.05 बजे रवाना होगी CSMT- गोंडिया विदर्भ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12105 CSMT-गोंडिया विदर्भ एक्सप्रेस आठ जुलाई शाम 07.05 बजे के बजाए रात 08.05 बजे रवाना होगी. LTT- शालीमार एक्सप्रेस (12101) आठ जुलाई को रात 10.35 बजे की जगह नौ जुलाई रात 12.05 बजे रवाना होगी. LTT-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141) आठ जुलाई 2024 को रात 11.35 बजे की जगह नौ जुलाई रात 1 बजे रवाना होगी. 12163 LTT- चेन्नई एक्सप्रेस शाम 06.40 बजे के बजाए नौ जुलाई को रात 12.25 बजे रवाना होगी.
Mumbai Rainfall Alert, Train Reschedule: उत्तराखंड की ये ट्रेनें हुई कैंसिल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टनकपुर-मथुरा जं. सवारी गाड़ी (05062), मथुरा जंक्शन- टनकपुर सवारी गाड़ी (05061), पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी (05341/42), टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ी (05394/05393) रद्द होगी. 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस पीलीभीत पर शार्ट टर्मिनेट की गयी है. 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू सवारी गाड़ी मझोला पकड़िया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी. 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू सवारी गाड़ी मझोला पकड़िया स्टेशन से चलाई जाएगी.
05:42 PM IST