Vande Bharat Express: ट्रेन यात्रियों को तोहफा! तेलंगाना-आंध्र को वंदे भारत की सौगात- चेक करें ट्रेन नंबर, रूट और बुकिंग से लेकर सबकुछ
Vande Bharat Express Secunderabad Route: यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी. इस दौरान पीएम ने 75वें सेना दिवस के मौके पर संदेश भी दिया.
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam Ticket Price, Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam Train Number, Vande Bharat Express Secunderabad Route: रविवार को मकर संक्रांति पर देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. पीएम मोदी ने आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी. इस दौरान पीएम ने 75वें सेना दिवस के मौके पर संदेश भी दिया.
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam Ticket Price Station-Wise
सिकंदराबाद से विशाखापटनम जाने वाली ट्रेन में चेयरकार कोच और एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच हैं होंगे. यहां चेक करें टिकट कीमत.
S.No. | Executive Chair Car (EC) fare | AC Chair Car (CC) fare |
1. | From VSKP to SC – Rs 3,170 | From VSKP to SC – Rs 1,720 |
2. | From VSKP to Rajahmundry – Rs 1,215 | From VSKP to Rajahmundry – Rs 625 |
3. | From VSKP to Vijayawada Junction – Rs 1,825 | From VSKP to Vijayawada Junction – Rs 960 |
4. | From VSKP to Khammam – Rs 2,130 | From VSKP to Khammam – Rs 1,115 |
5. | From VSKP to Warangal – Rs 2,540 | From VSKP to Warangal – Rs 1,310 |
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam Train Number
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Visakhapatnam से Secunderabad - ट्रेन नंबर - 20833.
Secunderabad से Visakhapatnam - ट्रेन नबर - 20834.
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam 20833/20834: इन 4 जगहों पर रुकेगी ट्रेन
Secunderabad से Visakhapatnam होते हुए ये ट्रेन 4 जगहों पर रुकेगी.
-
वारंगल (Warangal)
-
खम्मम (Khammam)
-
विजयवाड़ा जंक्शन (Vijayawada Junction)
- राजमुंदरी (Rajahmundry)
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam / Visakhapatnam to Secunderabad टाइम टेबल
वंदे भारत एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 5.45 सुबह चलेगी, जो कि सिकंदराबाद दोपहर 2.15 बजे तक पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलेगी और विशाखापट्टनम रात 11.30 बजे पहुंचेगी.
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam 20833/20834: टिकट बुकिंग
सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के लिए 20833/20834 नंबर ट्रेन को आप पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और इंटरनेट के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
Vande Bharat Express Secunderabad to Visakhapatnam 20833/20834: इतनी सीटें रहेंगी उपलब्ध
इस ट्रेल में 1,128 पेसेंजर्स के लिए सीट उपलब्ध है. इस ट्रेन में 14 AC चेयर कार कोच और 2 एक्जीक्यूटिव AC चेयर कार कोच.
01:50 PM IST