वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर आया लेटेस्ट अपडेट; ट्रायल से पहले पता चल गया कितना होगा किराया
Written By: कुमार सूर्या
Thu, Oct 03, 2024 03:59 PM IST
Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द आम आदमी के लिए पटरियों पर आ सकती है. रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज BEML की फैसिलिटी से रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पहुंच जाएगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को ICF द्वारा अलग-अलग मापदंडों पर चेक करने के लिए सबसे पहले ऑसिलेशन ट्रायल किया जाएगा. जिसके बाद स्टेबिलिटी ट्रायल, स्पीड ट्रायल और अन्य तरीकों के टेक्निकल ट्रायल्स के बाद इसे यात्रियों के लिए चलाया जाएगा. इस पूरे प्रोसेस में करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दिसंबर तक ये ट्रेन पटरियों पर आ जाए.
1/6
कब से शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
2/6
कहां चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर?
TRENDING NOW
3/6
कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया?
4/6
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
5/6
एक बार में चलेंगे 823 पैसेंजर
6/6