दिवाली-छठ से पहले बिहार के लोगों को मिली गुड न्यूज, पटना के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत, तेजस, देखें शेड्यूल
Diwali Chhath Special Vande Bharat Tejas Express: दिवाली और छठ के मौके पर बिहार जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत देने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.
Diwali Chhath Special Vande Bharat Tejas Express: दिवाली, छठ के मौके पर घर जाना है और अभी तक ट्रेन में बुकिंग नहीं मिली है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार के लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने नई दिल्ली और लखनऊ से पटना और छपरा के लिए फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली-पटना जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली से पटना जंक्शन जाने वाली वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल (02252) को 30 अक्टूबर, 2024 से 6 नवंबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8.25 बजे नई दिल्ली से निकल कर शाम 8 बजे पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन - बुधवार, शुक्रवार और रविवार चलती है.
- वापसी में, पटना जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत फेस्टिव स्पेशल (02251) को 31 अक्टूबर, 2024 से 7 नवंबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7.30 बजे पटना जंक्शन से निकल कर शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी.
लखनऊ-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- लखनऊ से छपरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (02270) को 25 अक्टूबर, 2024 से 8 नवंबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह दोपहर 14.15 लखनऊ से निकलकर रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी. इस ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलाया जा रहा है.
- वापसी में, छपरा से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (02269) को 25 अक्टूबर, 2024 से 8 नवंबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये वंदे भारत एक्सप्रेस रात 23.00 बजे छपरा से निकलकर सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इस ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलाया जा रहा है.
तेजस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
- नई दिल्ली से पटना जंक्शन जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (02248) को 29 अक्टूबर, 2024 से 5 अक्टूबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये ट्रेन सुबह 8.25 बजे नई दिल्ली से निकलकर शाम 8.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) को चलेगी.
- वापसी में, पटना जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली तेजस (02247) को 30 अक्टूबर, 2024 से 6 नवंबर, 2024 के बीच चलाया जाएगा. ये ट्रेन सुबह 7.30 बजे पटना जंक्शन से निकल कर शाम 7.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) को चलेगी.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Oct 17, 2024
12:55 PM IST
12:55 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़