Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे का बिहार की ट्रेनों पर असर, पटना-दरभंगा से जाने वाले ये गाड़ियां रद्द
Odisha Train Accident, Train Cancellation and Route Divert: ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना के कारण बिहार के पटना और दरभंगा से जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यहां पर देखें पूरी लिस्ट.
Odisha Train Accident, Train Cancellation and Route Divert: ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना के बाद अभी तक कुल 149 ट्रेनों पर असर पड़ा है. अभी तक कुल 58 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. 81 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. साथ ही 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना और दरभंगा शहर से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा नई दिल्ली स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनस से पुरी की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
Odisha Rail Accident, Train Cancellation: बिहार से जाने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द
तीन जून 2023 को चलने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) को रद्द कर दिया गया है. चार जून 2023 को चलने वाली पटना-पुरी स्पेशल (08440) कैंसिल कर दी गई है. तीन जून 2023 को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (22504) ट्रेन और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (22512) को रद्द कर दिया गया है. तीन जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली नई दिल्ली-पुरी (12802) को रद्द किया गया है. चार जून 2023 को आनंद विहार-पुरी (12876) ट्रेन कैंसिल हो गई है.
Odisha Train Accident, Train Routes Divert: इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट
चार जून 2023 को चलने वाली काचेगुड़ा- वास्को डा गामा (17603/18047) रद्द कर दी गई है. दो जून को चल चुकी हावड़ा-मैसूर गाड़ी को जारोली, जखापुरा जंक्शन में डायवर्ट किया गया है. SMVT बेंगलुरु- अगरतला ट्रेन (12503) विजयनगरम जंक्शन, संबलपुर सिटी, झासुरगोड़ा, टाटानगर जंक्शन, खड़कपुर, भट्टनगर रूट की तरफ डायवर्ट होगी. इसके अलावा SMVT बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन (12246) को संबलपुर, झारसुगोड़ा जंक्शन, राउरकेला, टाटानंगर जंक्शन, खड़कपुर, भट्टानगर की तरफ डायवर्ट होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक जून 2023 को निकल चुकी वास्को-डा-गामा शालीमार ट्रेन (18048) जखापुरा जंक्शन, जरोली, डांगोओपोसी, राजखसरवान जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, चांदली जंक्शन की तरफ डायवर्ट की जाएगी. SMVT बेंगलुरु- गुवहाटी (12509) विजयनगरम जंक्शन, तितलागढ़, झारसुगोड़ा, टाटानगर जंक्शन और खड़कपुर के रूट्स पर डायवर्ट होगी.
09:19 PM IST