Train Cancellation: रविवार को रद्द रहेंगी दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट
Odisha Balasore Train Accident, Train Cancellation and Restoration: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बाहानगा बाजार स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है. ऐसे में कई ट्रेनें को रद्द किया गया है.
Odisha Balasore Train Accident, Train Cancellation and Restoration: ओडिशा बालासोर रेल दुर्घटना को दो हफ्ते बीत गए हैं. इसके बाद खड़कपुर डिविजन के खड़कपुर-भद्रक सेक्शन स्थित बाहानगा बाजार स्टेशन में ट्रैक की मरम्मत का काम काफी हद तक पूरा होने के बाद कई ट्रेनें एक बार फिर चलना शुरू हो गई है. पहले इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने दोबारा शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. कुल आठ ट्रेनें एक बार फिर चलने लग गई है.
Train Cancellation and Restoration: निर्धारित रूट पर चलेगी ये ट्रेनें
17 जून 2023 से भुवनेश्वर-बालासोर मेमू एक्सप्रेस (08412) दोबारा अपने रूट्स पर चलेगी. 18 जून को बालासोर-भुवनेश्वर मेमू स्पेशल ट्रेन (08411), पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल ट्रेन (08416), पुरी-शालीमार एक्सप्रेस (12888), शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (18409), पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस ट्रेन (18410), कोलकाता-पुरी ट्रेन (03101) दोबारा चलना शुरू करेगी. इसके अलावा भुवनेश्वर-बालासोर मेमू एक्सप्रेस 18 जून को भी चलेगी.
Train Cancellation and Restoration: 18 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
साउथ ईस्टर्न रेलवे के बुलेटिन के मुताबिक 18 जून 2023 को दीघा-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा- पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (12277), हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस (18043), जालेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल (08415), खड़कपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस (18021), खड़कपुर-जाजपुर केओंझार रोड एक्सप्रेस (18037), शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (18045), संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (22855), भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस (18044), जाजपुर केओंझार रोड- खड़कपुर एक्सप्रेस (18038), पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (12278) रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिविजन में चल रहे विकास कार्यों के कारण राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस (18125) 19 जून 2023, 21 जून 2023 और 24 जून 2023 को सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर राउरकेला से निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब दो घंटे लेट हो गई है. ट्रेन अब सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी.
08:13 PM IST