ओडिशा के Balasore Train Accident के बाद से फरार है जूनियर इंजीनियर? रेलवे ने CBI जांच को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में एक जूनियर इंजीनियर के फरार होने की खबर को रेलवे ने गलत बताया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की CBI जांच चल रही है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि हादसे के बाद से एक जूनियर इंजीनियर फरार चल रहा है. हालांकि, दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने मंगलवार को इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा कि तथ्यात्मक रूप से ये आरोप सही नहीं है. साउथ ईस्टर्न रेलवे, बालासोर के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच में शामिल बहानागा कर्मचारी लापता है, जो कि तथ्यात्मक रूप से गलत है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मौजूद हैं और केंद्रीय जांच ब्यूरो के साथ सहयोग कर रहे हैं
बालासोर हादसे के बाद फरार है JE?
ओडिशा के बालासोर जिले के पास 2 जून को एक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की दुखद घटना हुई, जिसमें चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी. इस भीषण हादसे में 291 लोगों की जान चली गई. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बालासोर की इस ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में एक जूनियर इंजीनियर फरार चल रहा है.
It is to be clarified none of the staff involved in the ongoing query are missing or absconding.
— Spokesperson Railways (@SpokespersonIR) June 20, 2023
-CPRO/SER pic.twitter.com/il4GRn2WrA
सीबीआई कर रही है मामले की जांच
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CBI ने 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में तीन-ट्रेन दुर्घटना में मामला दर्ज किया है. CBI ने बताया कि रेल मंत्रालय के अनुरोध पर ओडिशा सरकार की सहमति और DoPT के आदेश पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना की जांच की जा रही है.
बालासोर दौरे पर हैं रेलमंत्री
इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) 19 जून, 2023 से बालासोर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और ट्रेन त्रासदी के दौरान मदद करने वालों से मुलाकात करेंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार वैष्णव बालासोर जिला अस्पताल भी जाएंगे और अस्पताल और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे. इसके अलावा, वैष्णव बालासोर रेलवे स्टेशन के विकास का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:12 PM IST