घायलों और मृतकों के रिश्तेदारों को वापस लाने के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट्स और टाइमिंग्स
Balasore Train Accident, Special Trains: बालासोर रेल हादसे में मृतकों और घायल हुए यात्रियों के रिश्तेदारों को लाने और ले जाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. जानिए दोनों ट्रेनों के रूट्स और टाइमिंग्स.
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं, घायलों का आंकड़ा एक हजार तक पहुंच गया है. इस बीच रेलवे ने हादसे में घायलों और मृतकों के परिवारों को उन तक पहुंचाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पहली ट्रेन हावड़ा से रवाना होगी. वहीं, दूसरी ट्रेन एमजीआर सेंट्रल चेन्नई से भद्रक तक चलेगी. खड़कपुर डिवीजन के डीआरएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Special Trains for Balasore Accident: चलाई जाएगी दो स्पेशल ट्रेनें
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर लिखा कि घायल और मृतकों के परिजनों को लाने और ले जाने के लिए हावड़ा से बालासोर मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन तीन जून 2023 को शाम चार बजे निकल गई है. ये ट्रेन संतरागाछी, उलूबेरिया, बगनान, मेचदा, पानस्कुरा, बालीचाक, खड़कपुर, हिजली, बेलदा और जालेश्वर पर रुकेगी. इसके अलावा एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भद्रक तक स्पेशल ट्रेन (02840) रवाना होगी. ये ट्रेन एमजीआर सेंट्रल चेन्नई से हावड़ा (12840) के रूट्स और टाइमिंग्स में ही चलेगी.
Bulletin 12
— South Eastern Railway (@serailwaykol) June 3, 2023
========
SER will run one MEMU Special train from Howrah to Balasore at 16.00 hrs today ( 03.06.2023) to carry the relatives of affected passengers.
Stoppages:
Santragachi, Uluberia, Bagnan, Mecheda, Panskura, Balichak, Kharagpur, Hijli, Belda and Jaleswar.
Balasore Rail Accident Helpline Number: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन
रेलवे ने हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हावड़ा का हेल्पलाइन नंबर है: 033-26382217, खड़कपुर का हेल्पलाइन नंबर है: 8972073925, 9332392339, बालासोर का नंबर: 8249591559, 7978418322, शालीमार ट्रेन का हेल्पलाइन नंबर है: 9903370746, संतरागाछी का हेल्पलाइन नंबर 8109289460, 8340649469 है. भद्रक का हेल्पलाइन नंबर 7894099589, 9337116373, जाजपुर केओंझर रोड का हेल्पलाइन 9676974398, कटक का नंबर 8455889917, भुवनेश्वर का 06742534027, खुर्दा रोड का 6370108046, 06742492245 हेल्पलाइन नंबर है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर उन्होंने बचाव कार्य की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन, रेलवे अधिकारी और बचाव दल के लोगों से बात की है. पीएम ने केबिनेट सेक्रेटरी और हेल्थ मिनिस्टर से दुर्घटनास्थल से फोन पर बात की. उन्होंने घायलों के परिवार को हर संभव मदद देने के लिए कहा. साथ ही पीएम ने उन लोगों के परिवारों का खास ध्यान देने पर कहा जिनकी हादसे में मौत हो गई थी. साथ ही उनकी हर तरह से सहायता करने के लिए भी कहा है.
05:08 PM IST