मां वैष्णो के दरबार चलो फिर एक बार- 1 जनवरी 2021 से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, कराएं बुकिंग
New Delhi-Katra Vande Bharat: रेलवे 1 जनवरी से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को शरू कर रहा है. नई दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत फिर दौड़ती नजर आएगी.
कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन काफी लंबे समय से रद्द चल रही थी. (PTI)
कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन काफी लंबे समय से रद्द चल रही थी. (PTI)
नए साल की शुरुआत का इंतजार अब से चंद घंटों में खत्म होगा. न्यू ईयर को शानदार बनाने के लिए रेलवे ने भी मुसाफिरों को तोहफा दिया है. अब भक्तों की भीड़ मां वैष्णो के दरबार में फिर नजर आएगी. रेलवे 1 जनवरी से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को शरू कर रहा है. नई दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत फिर दौड़ती नजर आएगी. कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन काफी लंबे समय से रद्द चल रही थी.
वंदे भारत ट्रेन देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन से यात्री सीधे कटरा पहुंच सकेंगे. ट्रेन का फायदा देशभर के लोगों को मिल रहा है. इससे पहले 15 अक्टूबर को नवरात्रि से ठीक से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को बतौर स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया था. लेकिन, किसान आंदोलन के चलते ट्रेन को 31 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया था. अब 1 जनवरी से दोबारा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इसे शुरू किया जा रहा है. नए साल में लोग वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे.
स्वदेशी ट्रेन की सवारी
आधुनिक तकनीक और फीचर्स से लैस वंदे भारत देश की स्वदेशी ट्रेन है. मतलब यह कि इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है. इस ट्रेन को पहली बार दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था. ट्रेन को बनाने में कुल लागत लगभग 100 करोड़ रुपए आई थी. इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें इंजन के लिए अलग से एक बोगी नहीं है जो हमें अक्सर ट्रेनों में देखने को मिलती है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के अंदर वाई-फाई की भी सुविधा दी गई है. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान इंटरनेट की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
दिल्ली से कटड़ा तक माँ वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवायें आरंभ करेगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 30, 2020
माता के सभी भक्तों, व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है। जय माता दी। pic.twitter.com/GNWR46PIXB
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ये ट्रेन
नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी. कटरा रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन दोपहर 2 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे चलेगी. रात 11 बजे ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस ट्रेन में AC एक्जीक्यूटिव चेयरकार और AC चेयरकार क्लास के डिब्बे होंगे. रेलवे ने साफ तौर पर कहा है कि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को हेल्थ प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. वहीं, राज्यों की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:10 PM IST