Maharatna PSU ने किया 3.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 9% बढ़ा मुनाफा
PFC Q2 Results, Interim Dividend: महारत्न पीएसयू पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. साथ ही रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है.
Power Finance Corporation Q2 Results, Interim Dividend: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट नौ प्रतिशत बढ़ा है. पीएफसी ने बीएसई को दी सूचना में बताया, कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़ गया है. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 35 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की सौगात भी दी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान महारत्न पीएसयू के कंपनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
PFC Interim Dividend: 3.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू पर 3.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए सोमवार 25 नवंबर 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान आठ दिसंबर 2024 के बाद से किया जाएगा. सितंबर तिमाही में PFC का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6,628.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,214.90 करोड़ रुपये रहा है.
Power Finance Corporation Q2 Results: आय में बढ़ोतरी, नेट NPA में आई गिरावट
PFC ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 22,387.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,754.73 करोड़ रुपये हो गई. पीएसयू का नेट एनपीए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 0.80 प्रतिशत के निचले स्तर पर आ गईं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यह 0.98 प्रतिशत थीं. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 14,397 करोड़ रुपये हो गया. यह एक साल पहले समान अवधि में यह 12,610 करोड़ रुपये था.
Power Finance Corporation Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 71.05% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान PFC का शेयर 2.70 फीसदी या 12.45 अंक टूटकर 449.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.42 फीसदी या 11.20 अंक की गिरावट के साथ 450.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 580 रुपए और 52 वीक लो 260 रुपए है. इस साल तक महारत्न कंपनी का शेयर 14.11 फीसदी तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 2.25% और पिछले एक साल में 71.05% रिटर्न दिया है. PFC का कुल मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपए है.
06:54 PM IST