Defence, Rail ट्रांसपोर्टेशन में इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को मिलेगा बूस्ट, इन दो PSU ने मिलाया हाथ, जानिए पूरी डीटेल
BEML-PFC Share: बीईएमएल और पीएफसी ने एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से डिफेंस, रेल ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेक्टर्स में फंडिंग और क्रियान्वयन में सहयोग को बढ़ाना है.
BEML-PFC Share: सरकारी कंपनी बीईएमएल (BEML) और पीएफसी (PFC ) ने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट की फंडिंग और क्रियान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये प्रोजेक्ट्स खासकर डिफेंस, रेल ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स से संबंधित हैं. बीईएमएल (BEML) ने एक बयान में कहा कि बीईएमएल के सीएमडी शांतनु रॉय और पीएफसी के सीएमडी परमिंदर चोपड़ा के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.
बीईएमएल और पीएफसी ने एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से डिफेंस, रेल ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेक्टर्स में फंडिंग और क्रियान्वयन में सहयोग को बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रॉय ने कहा कि यह साझेदारी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर्स का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और डिफेंस प्रोडक्शन में हमारी विशेषज्ञता के बीच तालमेल, पीएफसी की वित्तीय ताकत के साथ मिलकर, परिवर्तनकारी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगी, जिसका भारत की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा.
रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के अलावा, समझौता ज्ञापन में भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' (AatmaNirbhar Bharat) दृष्टिकोण के अनुरूप डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जो रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें- 3 साल में 1287% रिटर्न! अब Maharatna कंपनी से मिला सोलर प्रोजेक्ट का ठेका, फोकस में रहेगा शेयर
विद्युत मंत्रालय के अधीन, PFC एक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी है. रक्षा मंत्रालय के अधीन, बीईएमएल (BEML) तीन वर्टिकल्स कंस्ट्रक्शन और माइनिंग, रेल व मेट्रो और डिफेंस और एयरोस्पेस में काम करती है.
03:11 PM IST