सरकारी डिफेंस स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹5000 का हुआ 1 शेयर; 6 महीनों में हो गया लगभग डबल
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Jul 05, 2024 04:02 PM IST
BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार रैली जारी है. डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भी हलचल में बनी हुई हैं. शिपिंग शेयरों के बाद शुक्रवार (5 जुलाई) को एक और स्टॉक फोकस में आया है. आज BEML Ltd. के शेयरों में 11% से ज्यादा की तेजी नजर आई और ये 5489 रुपये के 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया. स्टॉक पहली बार 5,000 के पार गया है. कल ये 4,653 रुपये पर बंद हुआ था. आज ये 9% से ऊपर चढ़कर 5,082 रुपये पर बंद हुआ है. ये स्टॉक इस साल लगभग दोगुना हो गया है. जनवरी में ये 2700 रुपये पर था, जोकि अब 5,400 रुपये पर पहुंच गया है.
1/5
BEML Share Price History
BEML के स्टॉक पर नजर डालें तो पिछले 5 दिनों में स्टॉक लगभग 14% से ज्यादा चढ़ा है. 1 महीने में 38% की तेजी आई है. 5 जून को ये स्टॉक 3,685 रुपये पर था. अगर 6 महीनों में देखें तो 5 जनवरी को ये स्टॉक 3,095 रुपये पर था, जो अब 64% की तेजी के साथ 5400 के ऊपर का लेवल छू चुका है. इस साल अभी तक स्टॉक में 78% और पिछले 1 साल में 218% की तेजी आई है.
2/5
कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा, ऑर्डर बुक मजबूत
कंपनी के 3 बिजनेस वर्टिकल है, जिससे इसको रेवेन्यू आता है. Mining और Construction से 43%, रेलवे से 38% और Defence और Aerospace से 19% रेवेन्यू आता है. रेलवे का योगदान 27% से बढ़कर 38% हुआ है. 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 11872 करोड़ का है, जो साल-दर-साल 39% चढ़ा है. Made in India अभियान के तहत हैवी माइनिंग उपकरणों की मांग में बढ़त से कंपनी को फायदा होगा.
TRENDING NOW
3/5
BEML को मिला ऑर्डर
कंपनी को बड़ा ऑर्डर भी मिला है. रेलवे सेगमेंट में ICF से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की 10 रेक का ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास वैसे भी प्रमुख सरकारी और PSUs क्लाइंट बेस है. Coal India Limited, Ministry of Defence, और कई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसके ग्राहक हैं. अधिकांश PSU क्लाइंट्स बजट अप्रूव होने के बाद आमतौर पर अगस्त या सितंबर में ऑर्डर देते हैं. रेल और मेट्रो क्षेत्र में काफी रिपीट ऑर्डर्स मिलते हैं.
4/5
BEML Workforce में कटौती
इसके साथ ही कर्मचारी लागत में लगातार कटौती हुई है. लगभग 25% वर्कफोर्स अगले दो वर्षों में रिटायर होने की उम्मीद है. कर्मचारी लागत FY26 तक लगभग 4% घटेगी. पिछले साल के मुकाबले फाइनेंस कॉस्ट में 15% की कमी होगी. अगर फाइनेंशियल्स देखें तो FY21 की तुलना में FY24 में मार्जिन 2 गुना और PAT 4 गुना हुआ है. FY26 में लगभग 14% मार्जिन की उम्मीद है.
5/5