बाजार बंद होने के Defence कंपनी को गुड न्यूज, मिला ₹460 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
Defence Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने बताया कि उसे अमेरिका की Lockheed Martin Global Inc से 54,798,120 यूएस डॉलर (लगभग 460.30 करोड़ रुपये) का पर्चेज ऑर्डर मिला है.
DCX Systems Order Details: बाजार बंद होने के बाद एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने बताया कि उसे अमेरिका की Lockheed Martin Global Inc से 54,798,120 यूएस डॉलर (लगभग 460.30 करोड़ रुपये) का खरीद ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (8 नवंबर) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) 0.57 फीसदी गिरकर 339.05 रुपये पर बंद हुआ है. ऑर्डर मिलने की खबर बाजार होने के बाद आई है. इसलिए सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक फोकस में रहेगा.
DCX Systems Order Details: ₹460 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिफेंस कंपनी DCX Systems को अमेरिका की बड़ी डिफेंस कंपनी Lockheed Martin Global Inc से लगभग 460.30 करोड़ रुपये का पर्चेज ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर के तहत डीसीएक्स सिस्टम्स लॉकहीड मार्टिन को इलेक्ट्रॉनिक असेंबली की सप्लाई करेगा और यह कॉन्ट्रैक्ट 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 5-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 Stocks, खरीदें
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
इससे पहले, 28 अक्टूबर 2024 को डिफेंस कंपनी को ओवरसीज कस्टमर से 10.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था. यह ऑर्डर केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज की सप्लाई के लिए है. इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा किया जाना है.
DCX Systems Share Return: 1 साल में 21% रिटर्न
DCX Systems का स्टॉक रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी और बीते 3 महीने में 6 फीसदी तक लुढ़का है. हालांकि, दो हफ्ते में शेयर में 16 फीसदी और 6 महीने में 8 फीसदी की तेजी आई है. इस साल शेयर अब तक 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 21 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 451.90 रुपये है और 52 वीक लो 235 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 3,776.56 करोड़ रुपये हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:21 PM IST