Budget 2025: उद्योग जगत ने आगामी बजट से लगाई उम्मीदें, सरकार को सौंपी सिफारिशें
Budget 2025: उद्योग मंडलों ने वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ आयोजित अलग-अलग बैठकों में 1 फरवरी, 2025 को पेश किए जाने वाले आगामी बजट के संबंध में विस्तृत सिफारिशें पेश की हैं.
Budget 2025: उद्योग जगत ने आगामी बजट में कस्टम ड्यूटी के लिए माफी योजना, व्यक्तियों और एलएलपी फर्मों के लिए टैक्स दरों में कटौती, टैक्स कम्पलायंस को आसान बनाने, अपीलों की त्वरित निगरानी और एक समर्पित विवाद समाधान प्रणाली के गठन की मांग रखी है. देश के चारों प्रमुख उद्योग निकायों- सीआईआई (CII), फिक्की (FICCI), एसोचैम (Assocham) और पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) के प्रतिनिधियों ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट से जुड़ी अपनी इन अपेक्षाओं से सरकार को अवगत कराया है.
उद्योग मंडलों ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के शीर्ष अधिकारियों के साथ आयोजित अलग-अलग बैठकों में 1 फरवरी, 2025 को पेश किए जाने वाले आगामी बजट के संबंध में विस्तृत सिफारिशें पेश की हैं. फिक्की ने पिछले बकाया शुल्क को चुकाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना के रूप में ‘सीमा शुल्क के तहत माफी योजना’ लाने की मांग रखते हुए कहा है कि इससे उद्योग को मुकदमेबाजी के बोझ को कम करने में मदद मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के Defence कंपनी को गुड न्यूज, मिला ₹460 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
नए स्वतंत्र विवाद समाधान प्लेटफॉर्म की शुरुआत की भी मांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी तरह एसोचैम (Assocham) ने भी कस्टम ड्यूटी के तहत एक व्यापक कर माफी योजना शुरू करने की वकालत की है. एसोचैम ने कहा, सरकार पिछले मुकदमों को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाने पर विचार कर सकती है. उद्योग मंडलों ने TDS (स्रोत पर कर कटौती) के संबंध में सरलीकृत अनुपालन और प्रभावी और समयबद्ध विवाद समाधान के लिए एक नए स्वतंत्र विवाद समाधान प्लेटफॉर्म की शुरुआत की भी मांग की है.
महिलाओं के लिए FICCI की मांग
फिक्की (FICCI) ने महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार से डे-केयर (कामकाजी अवधि के दौरान बच्चों की देखभाल) खर्चों की भरपाई को रियायती कराधान से छूट देने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- 5-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 Stocks, खरीदें
PHDCCI की ये हैं मांगे
पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) ने व्यक्तियों और सीमित देयता भागीदारी (LLP) फर्मों के लिए टैक्सेशन की दरों में कटौती, वैधानिक अवधि शुरू कर बिना आमने-सामने आए यानी फेसलेस अपीलों पर तेजी से नजर रखने, पेशेवरों के लिए अनुमानित कर योजना की सीमा बढ़ाने, पीएलआई योजना (PLI Scheme) का दायरा अन्य क्षेत्रों में बढ़ाने से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए. पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा, उम्मीद है कि केंद्रीय बजट का आकार बढ़कर वर्ष 2025-26 के लिए 51 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा और पूंजीगत व्यय का विस्तार 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा.
इसके साथ ही एसोचैम ने कुछ टीडीएस चूक को अपराध की श्रेणी से बाहर करने की भी मांग की है. उसने कहा कि आपराधिक कार्यवाही केवल तभी होनी चाहिए जब टैक्सपेयर्स ने सरकार की कीमत पर खुद को समृद्ध किया हो.
09:14 PM IST