IPO: 13 नवंबर को खुलेगा Zinka Logistics का आईपीओ, प्राइस बैंड तय, पैसा लगाने से पहले जान लें पूरी डीटेल
Zinka Logistics IPO Price Band: ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म जिंका लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद होगा.
Zinka Logistics IPO Price Band: ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (Zinka Logistics Solution) का 1,115 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर को खुलेगा. इसके लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बताया कि आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा.
Zinka Logistics IPO: 550 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
Zinka Logistics आईपीओ 550 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का मिश्रण है. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर प्रोमोटर्स और निवेशकों के ओएफएस का प्राइस 565 करोड़ रुपये बैठता है. कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- खेती से 7 गुना मुनाफा कमाने की खास तकनीक, जानिए कैसे कम खेत से मोटी कमाई कर रहे हैं ये किसान
Zinka Logistics IPO: रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
नए इश्यू से मिले 200 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग सेल्स और मार्केटिंग पहल के लिए किया जाएगा. 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये उत्पाद विकास से संबंधित खर्च की फंड के लिए और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा.
Zinka Logistics IPO: 52 शेयर्स का लॉट साइज
Zinka Logistics IPO का लॉट साइज 52 शेयर्स का है. निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम ₹14,742 खर्च करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. यानी कुल ₹191,646 रुपये निवेश करने होंगे. जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ में QIB हिस्सा 75%, रिटेल के लिए 10% और NII के लिए 15% रिजर्व होगा.
ये भी पढ़ें- 5-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 Stocks, खरीदें
Zinka Logistics IPO: कब होगी लिस्टिंग?
Zinka Logistics आईपीओ के शेयर्स का आवंटन 19 नवंबर को होगा. असफल बोलीदाताओं को 20 नवंबर से रिफंड जारी होगा. 20 नवंबर को सफल बोलीदातओं के डीमैट में शेयर्स क्रेडिट होंगे. शेयर्स की लिस्टिंग 21 नवंबर को होगी.
06:41 PM IST