Niva Bupa Health Insurance IPO में लगाया है पैसा? अलॉटमेंट मिला या नहीं, यहां करें चेक
Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के IPO में पैसा लगाया है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अलॉटमेंट स्टेटस (Niva Bupa IPO Allotment Status) चेक कर सकते हैं.
Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का IPO बंद हो चुका है. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 2200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू जारी किया था, जिसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1400 करोड़ रुपये के OFS शामिल है. 11 नवंबर को बंद होते समय ये आईपीओ 1.90 गुना भरा है. कंपनी का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच खुला था. निवेशकों के लिए आज (12 नवंबर, 2024) को शेयर अलॉटमेंट संभव है. अगर आपने भी Niva Bupa Health Insurance के IPO में पैसा लगाया है, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अलॉटमेंट स्टेटस (Niva Bupa IPO Allotment Status) चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें Niva Bupa IPO अलॉटमेंट स्टेटस?
- Niva Bupa Health Insurance में अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- इसके बाद 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें.
- यहां आपको इश्यू टाइप पर क्लिक करके इक्विटी ऑप्शन को चुनना है.
- इसमें ड्रॉप मेन्यू में आपको Niva Bupa को सेलेक्ट करना है.
- यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN की डीटेल्स डालकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
कितना भरा Niva Bupa IPO?
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Insurance) जिसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था, के IPO को कुल 1.90 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला है.
NSE के आंकड़ों के अनुसार, IPO को 17,28,57,143 शेयरों की ऑफरिंग के मुकाबले 31,13,62,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. रिटेल कैटेगरी में कंपनी के IPO को 2.8 गुना, QIB कैटेगरी में 2.17 गुना, NII कैटेगरी में 0.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
Niva Bupa IPO की डीटेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Niva Bupa Health Insurance के IPO का प्राइस बैंड 70 से 74 रुपये है. एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 200 शेयर है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹14,800 है. sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,800 शेयर) है, जिसकी राशि ₹207,200 है, और bNII के लिए, यह 68 लॉट (13,600 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,006,400 है.
12:43 PM IST