Swiggy IPO: ठंडी शुरुआत के बाद दमदार वापसी, आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया दम, 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन
Swiggy IPO Subscription: स्विगी का 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ आखिरी दिन शुक्रवार को 3.59 गुणा सब्सक्राइब हुआ. स्विगी का प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये है.
Swiggy IPO Subscription: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ आखिरी दिन शुक्रवार को 3.59 गुणा सब्सक्राइब हुआ. पब्लिक इश्यू खुलने के शुरुआती दो दिनों में आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. स्विगी आईपीओ पहले दिन 0.12 गुणा और दूसरे दिन 0.35 गुणा सब्सक्राइब हुआ था. स्विगी का प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये है. फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 13 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है। इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर को हो सकता है.
IPO में किसका कितना हिस्सा, QIB ने किया सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन
स्विगी आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के रिजर्व हिस्सा 6.02 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुणा और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुणा सब्सक्राइब हुआ है.कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे अधिक 1.65 गुणा का सब्सक्रिप्शन मिला है. ब्रोकरेज के मुताबिक, स्विगी फूड डिलीवरी में जोमैटो के बाद दूसरे स्थान पर है. मौजूदा समय में स्विगी के पास 34 प्रतिशत और जोमैटो के पास 58 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.
क्विक कॉमर्स में 40 से 45 फीसदी स्विगी इंस्टामार्ट का मार्केट शेयर
क्विक कॉमर्स में जोमैटो के ब्लिंकिट का मार्केट शेयर 40 से 45 प्रतिशत और स्विगी के इंस्टामार्ट का मार्केट शेयर 20 से 25 प्रतिशत है. बीते तीन वित्त वर्षों में स्विगी ने कंसोलिडेटेड आधार पर लगातार नुकसान दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 6,119 करोड़ रुपये थी और इस दौरान कंपनी ने 3,628.90 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 8,714 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का नुकसान बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये हो गया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय बढ़कर 11,634 करोड़ रुपये हो गई थी। इस दौरान कंपनी ने 2,350 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया. वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी ने 3,310.11 करोड़ रुपये का कुल आय और 611.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.
10:32 PM IST