IRCTC Goa Tour Package: विमेंस डे पर रेलवे दे रहा महिलाओं को सस्ते में Goa घूमने का मौका, ये है बुकिंग की लास्ट
IRCTC Tour Package: विमेंस डे के मौके पर रेलवे शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. यह काफी शानदार और किफायती है.
IRCTC Goa Tour Package: विमेंस डे पर रेलवे दे रहा महिलाओं को सस्ते में Goa घूमने का मौका, ये है बुकिंग की लास्ट
IRCTC Goa Tour Package: विमेंस डे पर रेलवे दे रहा महिलाओं को सस्ते में Goa घूमने का मौका, ये है बुकिंग की लास्ट
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर नए टूर पैकेज की घोषणा की है. इस खास मौके पर आईआरसीटीसी महिलाओं को सस्ते में गोवा घूमने का मौका दे रहा है. हर साल 8 मार्च को विमेंस डे मनाया जाता है.आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम GOA VACATIONS EX INDORE है. यानी इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी. तो चलिए जानते हैं इस खास टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी बातें.
Uncover the intriguing places in Goa! Celebrate Women's Day in the beauty of Mobor, Majorda, Anjuna beach & more exquisite destinations with IRCTC's Air tour package. Book on https://t.co/A37vcK19Yp@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail pic.twitter.com/18eAth9AGQ
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 30, 2022
7 मार्च से शुरू होगा टूर
वीमेंस डे स्पेशल गोवा डिलाइट एक्स भुवनेश्वर नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 मार्च से होगी. इस टूर में आपको चार रात और पांच दिन गोवा घूमने का मौका मिलेगा.
ऐसा होगा टूर का शेड्यूल
इस टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए आपको 7 मार्च तक बुकिंग करानी होगी. इसके बाद गोवा जाने के लिए आपको भुवनेश्वर से फ्लाइट मिलेगी, जो गोवा लेकर जाएगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
गोवा पहुंचने के बाद होटल में चेक इन करने के बाद आप गोवा के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं. यहां आप खूबसूरत समुद्र तट, अर्वलेम गुफाएं और झरने, रीस मैगोस किला आदि देख सकते हैं.
कितना होगा किराया
इस पूरे टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति का किराया 24615 रुपये है. इसी रुपये में आपको भुवनेश्वर से गोवा आने और जाने के लिए हवाई टिकट, गोवा में चार रातों तक रुकने के लिए होटल, चार समय का नाश्ता और रात का खाना, मंडोवी नदी का क्रूज टिकट, गााइड की सुविधा आदि दी जाएगी.
क्या है इस पैकेज की कीमत
IRCTC के 3 रात और 4 दिन के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ ट्रैवल करने पर एक व्यक्ति को 24,615 रुपये का भुगतान करना होगा.
दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर एक व्यक्ति को 25,745 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं अकेले गोवा जाने पर व्यक्ति को 38675 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस दिए लिंक पर क्लिक कर करें बुक
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकते हैं.
09:49 PM IST