रेलवे ने शुरू की सेवा सर्विस ट्रेनें, इन शहरों के लोगों को मिल रहा फायदा
भारतीय रेल (Indian Railways) ने छोटे कसबों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ की शुरुआत की है. रेलवे ने अलग - अगल राज्यों में कुल 10 ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू की गई हैं. इन ट्रेनों के शुरू किए जाने से छोटे शहरों से महानगरों में नौकरी या रोजगार के सिलसिले में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.
रेलवे ने इन शहरों के बीच शुरू की सेवा सर्विस ट्रेन (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन शहरों के बीच शुरू की सेवा सर्विस ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने छोटे कसबों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ की शुरुआत की है. रेलवे ने अलग - अगल राज्यों में कुल 10 ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू की गई हैं. इन ट्रेनों के शुरू किए जाने से छोटे शहरों से महानगरों में नौकरी या रोजगार के सिलसिले में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.
इन शहरों के बीच चली ट्रेन
खास बात ये है कि ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू करने के लिए नए रेक नहीं बनवाए गए. इसके चलते इन ट्रेनों को चलाने में रेलवे को किसी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ा है. इस सेवा को छोटे शहर के लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. मौजूदा रेकों के जरिए ही ये सेवा शुरू की गई है. रेलवे ने दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नारायणगढ़ शहर, मुरकंगसेलेक से डिब्रुगढ़, कोटा से झालावाड, कोयंबटूर से पलानी, करूर से सेलम, असरवा से हिम्मतनगर, यशवंतपुर से तुमकुर, कोयंबटूर से पोल्लाची के बीच चलाई जा रही हैं.
PM मोदी के गृहनगर को जोड़ती है ये ट्रेन
इन ट्रेनो में गुजरात के वणनगर से महेशाणा के चल रही ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ बेहद खास है. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जा रही है. ये ट्रेन यात्रियों को जहां सड़क से यात्रा की तुलना में जल्दी पहुंचाती है वहीं किराया भी कम लगता है. वणनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहनगर भी है.
छोटे कसबों को बड़े शहरों से जोड़ती ‘सेवा सर्विस ट्रेन’
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 28, 2019
भारतीय रेल हर यात्री का खास ध्यान रखती है फिर चाहे यात्री देश के किसी छोटे कसबे से हो या बड़े शहर से,इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने देश के विभिन्न राज्यों में सेवा सर्विस नाम से दस ट्रेनों की शुरुआत की है। pic.twitter.com/SCb0BJC4VJ
इस ट्रेन की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा
सांवरकांठा में काफी समय के बाद ब्राडगेज ट्रेन शुरू की गई है. इससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. असरवा से हिम्मतनगर के बीच चलाई जा रही सेवा सर्विस ट्रेन को आने वाले दिनों में अहमदाबाद से उदयपुर के बीच चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इस सेवा के शुरू होने से गुजरात और राजस्थान दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा.
बढ़ाई जा सकती हैं भारतीय सेवा सर्विस ट्रेनें
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अगर इन सेवा सर्विस ट्रेनों के परिणाम काफी अच्छे रहते हैं और लोग इन्हें पसंद करते हैं तो रेलवे आने वाले समय में इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ा भी सकता है. फिलहाल शुरू की गई इस सेवा के परिणामों पर नजर रखी जा रही है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Dec 29, 2019
12:47 PM IST
12:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़