Holi Train Confirm Ticket: होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की टेंशन नहीं, ऐसे बुक करें टिकट, मिल जाएगी कंफर्म सीट
Holi Train Confirm Ticket: अक्सर त्योहारों के सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कई लोग घर नहीं जा पाते. हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहें हैं जिससे आप आसानी से कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.
Holi Train Confirm Ticket: होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की टेंशन नहीं, ऐसे बुक करें टिकट, मिल जाएगी कंफर्म सीट
Holi Train Confirm Ticket: होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की टेंशन नहीं, ऐसे बुक करें टिकट, मिल जाएगी कंफर्म सीट
Holi Train Confirm Ticket: अक्सर त्योहारों के सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कई लोग घर नहीं जा पाते. ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए टिकट बुकिंग एक बड़ी चुनौती हो सकती है. हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहें हैं जिससे आप आसानी से कंफर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको एजेंट को ज्यादा पैसे देने की जरूरत है न ही रेलवे स्टेशन के बाहर चक्कर काटने की.
VIKALP स्कीम का करें इस्तेमाल
VIKALP स्कीम भारतीय रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई एक योजना है, जिसके जरिए यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए अन्य ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसा करने से यात्री के कंफर्म ट्रेन टिकट पाने की उम्मीद बढ़ जाती है. इस स्कीम का दूसरा नाम अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) हैं.
Confirm Ticket App से मिलेगी मदद
IRCTC के ऐप Confirm Ticket की मदद ले सकते हैं. Confirm Ticket ऐप पर आप लॉगिन करके अपनी पर्सनल डिटेल्स को सेव करके रख सकते हैं. इससे साथ आपको ये जानकारी टिकट बुक करते समय नहीं देनी होगी और आपका काफी समय बचेगा. पेमेंट करने के बाद आपकी सीट कन्फर्म हो जाएगी.
IRCTC मोबाइल ऐप से भी बुक कर सकते हैं टिकट
आप IRCTC मोबाइल ऐप में मास्टर लिस्ट बनाकर उन सभी पैसेंजर्स की डिटेल्स सेव करके रख सकते हैं जिनका टिकट आपको बुक करना है. इसके बाद ऐप में तत्काल टिकट बुकिंग के समय से 1 या 2 मिनट पहले लॉगिन कर लें. तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आपको ट्रेन सेलेक्ट करके तत्काल कोटा सेलेक्ट करके क्लास सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स डालना होता है. यहां पर आप अपना समय मास्टर लिस्ट से पैसेंजर को सेलेक्ट करके बचा सकते हैं. इसके बाद यूपीई के जरिए पेमेंट करें ताकि पेमेंट में भी कम समय लगे और तत्काल टिकट तुरंत बुक हो जाए. इससे आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.
पेमेंट के लिए IRCTC e-Wallet का ऑप्शन ही चुनें
आईआरसीटीसी आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट या UPI की मदद से टिकट का पेमेंट करने का विकल्प देता है. आप टिकट बुकिंग की पेमेंट अगर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं तो उसके सारे डिटेल्स भरना होता है. जिसमें काफी समय लग जाता है और टिकट बुक नहीं हो पाता है. इससे बचने के लिए IRCTC के Wallet में पैसा डाल कर रखें. इससे आपको टिकट बुक करने में समय की बचत होती और कंफर्म टिकट मिल जाएगा. आप IRCTC के eWallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं.
Master List करे तैयार
टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर डिटेल्स डालना जरूरी होता है. डिटेल्स में कई चीजें डालनी होती हैं, जिससे ज्यादा समय लगता है. ऐसे में पहले ही मास्टर लिस्ट बना लेना चाहिए. अगर आप पहले ही अपनी जरूरी डिटेल्स डाल देंगे तो टिकट बुक करते समय आपको कुछ नहीं करना है. नाम पर क्लिक करते ही नीचे आपकी जारी डिटेल्स आ जाएगी. यानी ऑटो फिल हो जाएगा.
TATKAL टिकट कैसे बुक करें
- IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर एक अकाउंट बनाएं.
- एक बार लॉग इन करने के बाद, “मेरी यात्रा की योजना बनाएं” पर क्लिक करें और टिकट की दिनांक, ट्रेन और श्रेणी का सिलेक्शन करें.
- ट्रेन लिस्ट दिखने पर तत्काल कोटा का सिलेक्शन करें.
- ट्रेन और क्लास का सिलेक्शन करने के बाद, सीट चेक करें.
- इसके बाद अब टिकट बुक करें और डीटेल्स भरें.
- अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें.
- पेमेंट पूरा होने के बाद आप अपने ई-टिकट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
इस तरह भी बना सकते हैं तत्काल टिकट
- IRCTC वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login करें.
- कहां से कहां तक जाना हैं उसको भरें.
- बुकिंग करने की तारीख चुने.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगी.
- तत्काल कोटा पर टिक करें.
- ट्रेन चुने.
- क्लास चुने जैसे कि - EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
- Book now पर क्लिक करें.
- यात्रियों के नाम और अन्य विवरण ध्यानपूर्वक भरें.
- कैप्चा दर्ज करें.
- उसके बाद बैंक चुन कर पेमेंट कर दें.
- आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, और वॉलेट के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
तत्काल टिकट बुक करने के क्या नियम हैं पढ़ लें
- तत्काल AC टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है.
- नॉन AC की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है.
- IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं.
- डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं.
- 1 आईडी और आईपी एड्रेस से 2 टिकट ही बुक हो सकती हैं.
- बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते.
03:46 PM IST