होली से चंद दिन पहले यात्रियों को झटका, इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट
Holi Train Cancellation and Short Termination: होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने झटका दिया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को कैंसिल किया है. जानिए शेड्यूल.
Holi Train Cancellation and short termination: यात्रीगण ध्यान दें! होली से पहले रेलवे द्वारा यात्रियों को झटका दिया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को कैंसिल किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट क लिखा कि रेलवे द्वारा तकनीकी कारणवश दिनांक 21.03.2024 से 31 मार्च 2024 तक खुलनेवाली निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्तीकरण, संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यात्री टाइम टेबल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
Holi Train Cancellation and short termination: बरौनी जंक्शन-समस्तीपुर ट्रेन होगी कैंसिल, सोनपुर-छपरा गाड़ी भी निरस्त
21 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक गाड़ी संख्या 05233 बरौनी जंक्शन-समस्तीपुर,ट्रेन संख्या 05234 समस्तीपुर-बरौनी जंक्शन, गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा, गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर ट्रेन, गाड़ी सं. 05505 (समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर), गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेन कैंसिल होगी. गाड़ी संख्या 03218 दानापुर-बरौनी जंक्शन का मोकामा में सक्षिप्त समापन होगा. गाड़ी संख्या 03284 पटना जंक्शन- बरौनी जंक्शन का विद्यापतिधाम में संक्षिप्त समापन होगा.
Holi Train Cancellation and short termination: बरौनी जंक्शन-दानापुर ट्रेन मोकामा से होगी प्रारंभ
गाड़ी संख्या 03217 बरौनी जंक्शन- दानापुर ट्रेन मोकामा से संक्षिप्त प्रारम्भ करेगी. गाड़ी संख्या 03283 बरौनी जंक्शन- पटना जंक्शन विद्यापतिधाम से संक्षिप्त प्रारम्भ करेगी. यात्रीगण विस्तृत जानकारी के लिए-www.enquiry.indianrail.gov.in/ NTES APP पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की गई है. चंडीगढ़-कटिहार (04538) 23 मार्च और कटिहार-चंडीगढ़ (04537) ट्रेन 25 मार्च को चलेगी.
Holi Special Train: होली स्पेशल ट्रेन जानिए कब होगी रवाना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कटिहार-अंबाला छावनी (04539) 23 मार्च 2024, सरहिंद-जयनगर (04534) 22 मार्च 2024 और जयनगर-सरहिंद ट्रेन (04533) 23 मार्च 2024 को रवाना होगी. भागलपुर-नई दिल्ली (03483) 23 मार्च, हावड़ा-दिल्ली (03009) 24 मार्च सियालदह-पटना 23 मार्च 2024, हैदराबाद दानापुर 23 मार्च 2024, दानापुर-हैदराबाद (076048) 26 मार्च, पटना-कोयंबटूर (06094) 27 मार्च 2024 को रवान होगी.दानापुर-खातीपुरा (03281) 07 अप्रैल और 13 अप्रैल, खातीपुरा-दानापुर(03282) 08 अप्रैल और 14 अप्रैल को रवाना होगी.
10:05 PM IST