होली से चंद दिन पहले यात्रियों को झटका, इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट
Holi Train Cancellation and Short Termination: होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने झटका दिया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को कैंसिल किया है. जानिए शेड्यूल.
Holi Train Cancellation and short termination: यात्रीगण ध्यान दें! होली से पहले रेलवे द्वारा यात्रियों को झटका दिया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को कैंसिल किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट क लिखा कि रेलवे द्वारा तकनीकी कारणवश दिनांक 21.03.2024 से 31 मार्च 2024 तक खुलनेवाली निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्तीकरण, संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यात्री टाइम टेबल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
Holi Train Cancellation and short termination: बरौनी जंक्शन-समस्तीपुर ट्रेन होगी कैंसिल, सोनपुर-छपरा गाड़ी भी निरस्त
21 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक गाड़ी संख्या 05233 बरौनी जंक्शन-समस्तीपुर,ट्रेन संख्या 05234 समस्तीपुर-बरौनी जंक्शन, गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा, गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर ट्रेन, गाड़ी सं. 05505 (समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर), गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेन कैंसिल होगी. गाड़ी संख्या 03218 दानापुर-बरौनी जंक्शन का मोकामा में सक्षिप्त समापन होगा. गाड़ी संख्या 03284 पटना जंक्शन- बरौनी जंक्शन का विद्यापतिधाम में संक्षिप्त समापन होगा.
Holi Train Cancellation and short termination: बरौनी जंक्शन-दानापुर ट्रेन मोकामा से होगी प्रारंभ
गाड़ी संख्या 03217 बरौनी जंक्शन- दानापुर ट्रेन मोकामा से संक्षिप्त प्रारम्भ करेगी. गाड़ी संख्या 03283 बरौनी जंक्शन- पटना जंक्शन विद्यापतिधाम से संक्षिप्त प्रारम्भ करेगी. यात्रीगण विस्तृत जानकारी के लिए-www.enquiry.indianrail.gov.in/ NTES APP पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की गई है. चंडीगढ़-कटिहार (04538) 23 मार्च और कटिहार-चंडीगढ़ (04537) ट्रेन 25 मार्च को चलेगी.
Holi Special Train: होली स्पेशल ट्रेन जानिए कब होगी रवाना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कटिहार-अंबाला छावनी (04539) 23 मार्च 2024, सरहिंद-जयनगर (04534) 22 मार्च 2024 और जयनगर-सरहिंद ट्रेन (04533) 23 मार्च 2024 को रवाना होगी. भागलपुर-नई दिल्ली (03483) 23 मार्च, हावड़ा-दिल्ली (03009) 24 मार्च सियालदह-पटना 23 मार्च 2024, हैदराबाद दानापुर 23 मार्च 2024, दानापुर-हैदराबाद (076048) 26 मार्च, पटना-कोयंबटूर (06094) 27 मार्च 2024 को रवान होगी.दानापुर-खातीपुरा (03281) 07 अप्रैल और 13 अप्रैल, खातीपुरा-दानापुर(03282) 08 अप्रैल और 14 अप्रैल को रवाना होगी.
10:05 PM IST