होली में घर जाने की ही नहीं वापसी की टेंशन भी दूर, इन ट्रेनों में हजारों बर्थ खाली, चेक करें शेड्यूल
Holi Special Train Time Table: होली में न सिर्फ घर जाने बल्कि वापसी का भी रेलवे द्वारा सभी इंतजाम कर दिया गया है. जानिए किन ट्रेनों में कितनी सीटें है खाली.
Holi Special Train Time Table: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों के न केवल घर जाने की बल्कि वापसी का भी इंतजाम कर दिया है. बिहार और देश के प्रमुख शहरों के बीच 76 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इन स्पेशल ट्रेनों में मुजफ्फरपुर और दूसरे जंक्शन से रवाना होने कई स्पेशल ट्रेनों में बड़ी संख्या में बर्थ खाली है. मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (05293) में कुल 904 बर्थ खाली हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर- पुणे स्पेशल ट्रेन (05289) में 1235 बर्थ उपलब्ध हैं.
Holi Special Train Time Table: मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में जानिए कितनी सीटें हैं खाली
मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (05293) में 26 मार्च को 2 एसी में 43, 3 एसी में 225, 3-ई में 134 सीटें उपलब्ध हैं. दो अप्रैल को चलने वाली ट्रेन के 2 एसी में 52, 3 एसी में 297, 3- ई में 153 वर्थ उपलब्ध हैं. मुजफ्फरपुर- पुणे स्पेशल ट्रेन (05289) में 1235 बर्थ उपलब्ध हैं. 30 मार्च को चलने वाली ट्रेन के श्री ई में 285 सीटें उपलब्ध हैं. छह अप्रैल सीटें उपलब्ध हैं। 05531 रक्सौल-
वाली ट्रेन के 2 एसी में 142 व 3 ई में 808 सीटें उपलब्ध हैं.
Holi Special Train Time Table: मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेनों में जानिए कितनी सीटें खाली
मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल (05271) में पांच अप्रैल को 2 एसी में 91, 3 एसी में 171 सीटें उपलब्ध हैं. 05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में 27 मार्च को 2 एसी में 42 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा पटना-पुरी स्पेशल में 26 मार्च को 2 एसी में 32, 3 एसी में 209 सीटें एवं 2AC में 15, 3 एसी में 53, स्लीपर स्लीपर में 109 सीटें उपलब्ध हैं. ट्रेन में 310 सीटें उपलब्ध हैं. दानापुर-सागरिका (कोटा) (09818) स्पेशल में 26 मार्चं को 2AC में में 51, 3ई में 768 सीटें उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ट्रेन संख्या 08478 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन में 26 मार्च को 2 AC में 32, 3AC में 209 सीटें और स्लीपर में 109 सीटें उपलब्ध है. रक्सौल- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (05531) में 31 मार्च को 2AC में 15, 3 AC में 53 और स्लीपर में 310 सीटें उपलब्ध हैं.
02:49 PM IST