Ganesh Chaturthi पर घर जाने के लिए है कंफर्म टिकट की तलाश, रेलवे ने कर दिया ये खास इंतजाम, फटाफट करा लें बुकिंग
Ganesh Chaturthi 2023 Festive Special Trains: गणेश चतुर्थी पर पैसेंजर्स को आसानी से घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
Ganesh Chaturthi 2023 Festive Special Trains: फेस्टिवल की शुरुआत होते ही ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ जाती है. इस साल 19 सिंतबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाने वाला है. गणपति का उत्सव हर साल विशेष तौर पर महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में देश के हर कोने से लोग इस दौरान मुंबई या महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों के लिए सफर करते हैं. अगर आप भी इस गणपति पर महाराष्ट्र जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने इस दौरान आपकी सुविधा और ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए 300 से अधिक ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कोंकण रेलवे ने भी इसके लिए कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट.
कोंकण रेलवे चला रहा है ये गणेश चतुर्थी के लिए स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नं. 01153/01154 दिवा जंक्शन - रत्नागिरी - दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल (डेली)
- ट्रेन संख्या 01153 दिवा जंक्शन - रत्नागिरी मेमू स्पेशल (डेली) 13/09/2023 से 02/10/2023 तक प्रतिदिन सुबह 07.10 बजे दिवा जंक्शन से रवाना होगी, ये ट्रेन उसी दिन 14.55 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी.
- ट्रेन नं. 01154 रत्नागिरी - दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल (दैनिक) 13/09/2023 से 02/10/2023 तक रत्नागिरी से प्रतिदिन 15.40 बजे प्रस्थान करेगी, ये ट्रेन उसी दिन 22.40 बजे दिवा जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन नं. 01153/01154 दिवा जंक्शन - रत्नागिरी - दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल (डेली) रास्ते में पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, सपे वामने, करंजडी, खेड़, अंजनी, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ट्रेन नं. 01155/01156 दिवा जं. - चिपलुन - दिवा जं. मेमू स्पेशल (डेली):
- ट्रेन नं. 01155 दिवा जंक्शन - चिपलून मेमू स्पेशल (डेली) दिवा जंक्शन से 13/09/2023 से 19/09/2023 तक और 22/09/2023 से 02/10/2023 तक प्रतिदिन 19:35 बजे रवाना होगी, ये ट्रेन अगले दिन 01:25 बजे चिपलून पहुंचेगी.
- ट्रेन नं. 01156 चिपलून - दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल (डेली) 14/09/2023 से 20/09/2023 तक और 23/09/2023 से 03/10/2023 तक प्रतिदिन 13:00 बजे चिपलून से रवाना होगी, ये ट्रेन उसी दिन 19:00 बजे दिवा जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन नं. 01155/01156 दिवा जं. - चिपलुन - दिवा जं. मेमू स्पेशल (डेली) रास्ते में पनवेल, पेन, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़ और अंजनी स्टेशनों पर रुकेगी.
रेलवे ने कर ली गणपति की तैयारी
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान पिछले साल के मुकाबले 1.04 लाख अधिक लोगों को घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. साल 2022 में सेंट्रल रेलवे से करीब 90,000 हजार लोगों ने ट्रांसपोर्ट किया था. वहीं इसके अलावा 257 गणपति स्पेशल ट्रेन सर्विस से करीब 1.50 लाख अनरिजर्व्ड पैसेंजर्स को पहुंचाने का अनुमान किया गया है.
300 से अधिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
इस साल गणपति पर सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए मिलकर भारी तैयारी की है. 2022 में कुल 294 गणपति स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले इस साल 2023 में 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें से सेंट्रल रेलवे 257 और वेस्टर्न रेलवे 55 ट्रेनों को चलाएगा. इस साल पिछले साल की तुलना में 18 अधिक ट्रेनों को चलाया जाने वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST