गणेश विसर्जन के लिए मुंबई वालों को रेलवे ने दी सौगात, अनंत चतुर्दशी के दिन इन रूट्स पर चलेगी 22 स्पेशल ट्रेन
Ganesh Visarjan Special Train: गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर को मनाया जाएगा. त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले भक्तों के लिए सीएसएमटी मुंबई और कल्याण के बीच मुख्य लाइन पर सीएसएमटी से कल्याण/ठाणे और वापसी यात्रा हेतु 22 विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवा चलाएगा.
Ganesh Visarjan Special Train: गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर को मनाया जाएगा. मध्य रेल गणपति त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले भक्तों के लिए 14/15.09.2024 (शनिवार/रविवार रात्रि),15/16.09.2024 (रविवार/सोमवार रात्रि) और 17/18.09.2024 (मंगलवार/बुधवार रात्रि) को सीएसएमटी मुंबई और कल्याण के बीच मुख्य लाइन पर सीएसएमटी से कल्याण/ठाणे और वापसी यात्रा हेतु 22 विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवा चलाएगा. हार्बर लाइन पर दिनांक 17/18.09.2024 (मंगलवार/बुधवार रात्रि) को केवल गणपति विसर्जन के दिन सीएसएमटी से पनवेल और वापसी यात्रा (रिटर्न) विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवा चलेंगी. विशेष ट्रेन सेवा सीएसएमटी मुंबई और कल्याण/ठाणे/पनवेल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.
Ganesh Visarjan Special Train: सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
डाउन मेन लाइन पर दिनांक (14/15.09.2024; 15/16.09.2024 और 17/18.09.2024 को) सीएसएमटी-कल्याण विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी.सीएसएमटी-ठाणे विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी. सीएसएमटी-कल्याण विशेष 3 सीएसएमटी मुंबई से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.55 बजे कल्याण पहुंचेगी.
Ganesh Visarjan Special Train: कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन
अप मेन लाइन पर (14/15.09.2024; 15/16.09.2024 और 17/18.09.2024 को) कल्याण-सीएसएमटी विशेष 2 कल्याण से 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 01.30 बजे पहुंचेगी. ठाणे-सीएसएमटी विशेष 2 ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 02.00 बजे पहुंचेगी. ठाणे-सीएसएमटी विशेष 4 ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई में 03.00 बजे पहुंचेगी.
Ganesh Visarjan Special Train: सीएसटी-पनवेल स्पेशल ट्रेन डाउन हार्बर लाइन की टाइमिंग्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
डाउन हार्बर लाइन पर (केवल 17/18.09.2024 को) सीएसएमटी-पनवेल विशेष 1 सीएसएमटी मुंबई से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल में 02.50 बजे पहुंचेगी. सीएसएमटी-पनवेल विशेष 3 सीएसएमटी मुंबई से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 04.05 बजे पहुंचेगी. अप हार्बर लाइन पर (केवल 17/18.09.2024 को) पनवेल-सीएसएमटी विशेष 2 पनवेल से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 02.20 बजे पहुंचेगी. पनवेल-सीएसएमटी विशेष 4 पनवेल से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 03.05 बजे पहुंचेगी.
02:26 PM IST